The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Online bill of crores deposited by people in Kanpur electricity department transferred to another account

UP के हजारों लोगों ने बिजली का बिल भरा, कुल रकम डेढ़ करोड़, विभाग को नहीं पता सारा पैसा कहां?

ऑनलाइन बिल जमा हुए, बिजली विभाग के बैंक खाते से पैसा गायब हो गया, ये खेल किसने किया?

Advertisement
Online bill of crores deposited by people in Kanpur electricity department transferred to another account
बिजली विभाग में पैसे में हेराफेरी हो गई (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
27 जुलाई 2023 (Updated: 27 जुलाई 2023, 08:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खबर पर आने से पहले आपसे एक सवाल. आपका ऑनलाइन जमा किया हुआ बिजली के बिल का पैसा कहां जाता है? आप बोलेंगे बिजली विभाग के बैंक खाते में. जवाब सही है. पर उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिजली के बिल के डेढ़ करोड़ रुपए के साथ ऐसा नहीं हुआ. आम लोगों द्वारा पैसा जमा किया गया. लेकिन पैसा कहां गया किसी को पता नहीं है. अब इसको लेकर बिजली विभाग और ICICI बैंक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दोनों तरफ से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं.

आजतक से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक ये प्रकरण उस वक्त सामने आया जब कानपुर बिजली विभाग में हिसाब-किताब की जांच की जा रही थी. जांच के दौरान सामने आया कि ऑनलाइन जमा किए गए बिल से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का हिसाब गायब है. मामला सामने आते ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने पड़ताल शुरू की. बैंक अधिकारियों को तलब किया गया.

बैंक ने बताया पैसा कहां गया?

बिल भुगतान की राशि के बारे में जब बैंक अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कुछ और बताया. बताया गया कि पैसा किसी दूसरे अकाउंट में जमा हुआ है. ये बात सुन कानपुर बिजली विभाग के अधिकारियों ने ICICI बैंक के अधिकारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ICICI बैंक के सीनियर मैनेजर, मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.

बैंक अधिकारियों की मिलीभगत? 

आरोप है कि बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से केस्को (कानपुर बिजली विभाग) का डेढ़ करोड़ रुपए किसी दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक केस्को के अधिशासी अभियंता, आईटी सेल और वरिष्ठ लेखाधिकारी का आरोप है कि बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से पैसे को हड़पने की मंशा को अंजाम तक पहुंचाया गया. केस्को के मुताबिक 1731 बिजली उपभोक्ताओं ने 1 करोड़ 48 लाख रुपए जमा किए थे. लेकिन, बैंक में ये पैसा केस्को के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक जब बैंक से मेल पर जवाब मांगा गया तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला. अधिकारियों ने बस इतना कहा कि ये पैसा किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है.

इस मामले में कानपुर के ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने आजतक को बताया कि बैंक अधिकारियों के खिलाफ बिजली विभाग ने पैसों की धांधली को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच चल रही है. ज्वाइंट कमिश्नर के मुताबिक साइबर सेल और टेक्निकल टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

वीडियो: पूरे फ्रॉड की कहानी सुन समझ जाएंगे कि इससे बचने के लिए आपको क्या नहीं करना है

Advertisement