The Lallantop
Advertisement

देश में ओमिक्रॉन के मामले 300 पार, मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लग गया

तमिलनाडु में एक दिन में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या 1 से 34 हो गई.

Advertisement
Img The Lallantop
(बाएं) कोरोना के ओमिक्रॉन संकट के बीच दिल्ली में सरोजिनी नगर मार्केट का एक नजारा. दाईं तस्वीर प्रतीकात्मक है. (साभार- पीटीआई और Unsplash.com)
23 दिसंबर 2021 (Updated: 23 दिसंबर 2021, 16:24 IST)
Updated: 23 दिसंबर 2021 16:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 300 के पार जा चुकी है. इसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने एहतियातन नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. जबकि वहां ओमिक्रॉन का एक भी केस सामने नहीं आया है. वहीं केंद्र सरकार की तरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है. मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक नाइट कर्फ्यू लगाने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,
'संभावना है कि मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ सकते हैं. (इसलिए) हम रात का कर्फ्यू लागू कर रहे हैं, जो रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. जरूरत पड़ने पर और भी उपाय लागू किए जाएंगे.'
Coronavirus
खुद को लगातार बदल रहा है कोरोना वायरस.

तमिलनाडु में एक दिन में 33 नए ओमिक्रॉन केस

देश में ओमिक्रॉन का ट्रांसमिशन रफ्तार पकड़ चुका है, इसका एक बड़ा संकेत तमिलनाडु में देखने को मिला है. यहां बीते 24 घंटों में ही ओमिक्रॉन केसों की संख्या एक से 34 हो गई है. नए 33 मामलों में से 26 अकेले चेन्नई में सामने आए हैं. इससे पहले 15 दिसंबर को तमिलनाडु में ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज किया गया था.
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक होते दिख रहे हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच यहां बीते तीन हफ्तों में एक्टिव केसों की संख्या 118 प्रतिशत बढ़ गई है. साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या 184 हो गई है. इनमें से अधिकतर  कंटेनमेंट जोन साउथ दिल्ली में हैं.

अब तक कुल 323 मामलों की पुष्टि

महाराष्ट्र- 65 दिल्ली- 57 तेलंगाना- 38 तमिलनाडु- 34 कर्नाटक- 31 केरल- 29 गुजरात- 30 राजस्थान 23 ओडिशा- 4 जम्मू-कश्मीर- 3 यूपी- 2 पश्चिम बंगाल- 2 आंध्र प्रदेश- 2
चंडीगढ़, लद्दाख और हरियाणा में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है.

ओमिक्रॉन से जुड़ी ताजा और बड़ी अपडेट्स

#गुरुवार 23 दिसंबर को मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए.
#ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर तेलंगाना के ग्रामीणों की पहल, राजन्ना-सिरसिला के गुडेम गांव में 10 दिन का सख्त लॉकडाउन लगाया.
#गुजरात में ओमिक्रॉन के 7 नए मामले दर्ज किए गए. सभी मामले वडोदरा में सामने आए.
#बंगाल के नदिया जिले के एक स्कूल में 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रशासन स्कूल के सभी बच्चों के टेस्ट करने में लगा.
#देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 140 करोड़ के पार हुआ.
#कर्नाटक में 12 नए संक्रमितों की पुष्टि, कुल मरीजों की संख्या 31 हुई.
# केरल में 5 नए सामने आए. अब तक 29 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में.
#ओडिशा में 2 नए मामलों के साथ ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या 4 हुई.
# तेलंगाना हाई कोर्ट का आदेश, राज्य सरकार क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाए.


thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement