The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nupur Sharma seeks 4 weeks time to physically appear before Kolkata Police

पैगंबर टिप्पणी विवाद: नूपुर शर्मा ने कोलकाता पुलिस के सामने पेश होने के लिए 4 हफ्ते क्यों मांगे?

नूपुर शर्मा को सोमवार को कोलकाता पुलिस के सामने पेश होना था. लेकिन बजाय इसके उन्होंने पुलिस को मेल पर एक चिट्ठी भेज दी.

Advertisement
nupur sharma kolkata police
नूपुर शर्मा ने कोलकाता पुलिस के सामने पेश होने के लिए मांगे 4 हफ्ते (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
20 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 04:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी देने वालीं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने कोलकाता पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है. सोमवार 20 जून को कोलकाता पुलिस ने उनको इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा ने कहा कि उन्हें जवाब देने के लिए 4 हफ्तों का समय चाहिए. खबरों के मुताबिक नूपुर शर्मा ने लगातार जान से मारने की धमकी मिलने की वजह से ये समय मांगा है.

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी के लिए नूपुर शर्मा के खिलाफ नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी. इस शिकायत के आधार पर नूपुर को मामला दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए तलब किया गया था. उनको सीआरपीसी की धारा 41 के तहत स्पीड पोस्ट और ईमेल के जरिए नोटिस भेजा गया था. इसी सिलसिले में उन्हें 20 जून को सुबह करीब 11 बजे नारकेलडांगा पुलिस थाना पहुंचना था. 

हालांकि नूपुर नहीं पहुंचीं. बजाय इसके उन्होंने पुलिस को मेल पर एक चिट्ठी भेज दी. इसमें उन्होंने मांग की कि पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए चार हफ्ते का समय दिया जाए.

नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान से हावड़ा समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में दंगे भड़क उठे थे. कई जगहों पर कानून-व्यवस्था बिगड़ गई थी. यहां तक की सीएम ममता बनर्जी ने भी नूपूर शर्मा के बयान की निंदा की और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी.

बता दें पिछले महीने एक टीवी डिबेट के दौरान तत्कालीन बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बयान की जानकारी फैलते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. इसके बाद ये हंगामा इतना बढ़ा कि नूपुर के बयान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं, खासकर अरब देशों की तरफ से. हालात देख भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया.

निलंबन पत्र में लिखा गया-

आपने विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं... आगे की जांच के लिए, आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से और आपकी जिम्मेदारियों से निलंबित किया जाता है.

नूपुर के निलंबन से पहले कतर, पाकिस्तान और अफगानिस्तान समेत लगभग 14 इस्लामिक या मुस्लिम बहुल देशों ने भारत से नाराजगी जताते हुए नूपुर के बयान की आलोचना की थी. ऐसे में केंद्रीय सत्तारूढ़ दल को नूपुर समेत दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता रहे नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निकालना पड़ा था. 
 

Advertisement