The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • North Carolina Man Win Double ...

लॉटरी में जीते 43 लाख रुपये लेने गया था पिता, 1.29 करोड़ लेकर लौटा, बेटी ने कमाल कर दिया!

डेनिस, ग्रीन्सबोरो रीजनल ऑफिस एंड क्लेम सेंटर पहुंचे थे. जहां वो ‘मेरी मल्टीप्लायर’ स्क्रैच-ऑफ टिकट से जीते अपने 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि का दावा कर रहे थे. उसी दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ आई थीं. बेटी ने उनके 81वें जन्मदिन पर उन्हें एक केनो लॉटरी (Keno) टिकट उपहार में दिया.

Advertisement
Man Win Double Lottery on 81st Birthday
एक ही दिन में दो लॉटरी जीती. (तस्वीर : Chat GPT)
pic
सौरभ शर्मा
11 अप्रैल 2025 (Updated: 11 अप्रैल 2025, 11:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के'. ये बात अमेरिका के डेनिस पार्क्स के ऊपर एक दम सटीक बैठती है. डेनिस लॉटरी ऑफिस में अपना 50 हजार डॉलर (करीब 43 लाख रुपये) का इनाम लेने पहुंचे थे. लेकिन वहां इंतजार करने के दौरान उनकी बेटी ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट दे दिया, जिसने उन्हें एक और लॉटरी टिकट जिता दिया. इस तरीके से डेनिस ने एक ही दिन में दो टिकट जीत लीं.

डेनिस नॉर्थ कैरोलिना के कार्थेज के रहने वाले हैं. दि मिरर में छपी खबर के मुताबिक, नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों ने डेविड की जीत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि डेनिस, ग्रीन्सबोरो रीजनल ऑफिस एंड क्लेम सेंटर पहुंचे थे. जहां वो ‘मेरी मल्टीप्लायर’ स्क्रैच-ऑफ टिकट से जीते गए अपने 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि का दावा कर रहे थे. उसी दौरान उनकी बेटी भी उनके साथ आई थीं. उनकी बेटी ने उनके 81वें जन्मदिन पर उन्हें एक केनो लॉटरी (Keno) टिकट उपहार में दिया.

इसे भी पढ़ें - इंदौर के भाई-बहन ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये NRI से लूटे 2.68 करोड़, फिर मौज ही मौज!

जब इस टिकट का रिजल्ट आया तो सब हैरान रह गए. इस टिकट ने डेनिस को 100,000 डॉलर (करीब 86 लाख रुपये) का विजेता बना दिया. इस तरह, डेनिस पार्क्स ने एक ही दिन में कुल 150,000 डॉलर (लगभग 1.29 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती.

डेनिस ने इस रोमांचक अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, "यह टिकट मेरी बेटी ने मेरे जन्मदिन पर लिया था. सोमवार, 7 अप्रैल को मेरा 81वां जन्मदिन था. लगता है यह दिन मेरे लिए ही बना था." उन्होंने आगे बताया कि यह पैसा उनके बिल्स चुकाने और परिवार के साथ ओहियो ट्रिप पर जाने में काम आएगा.

हाल में लॉटरी जीतने की एक और दिलचस्प कहानी सामने आई थी. एक महिला ने 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 21.5 करोड़ रुपये) की जैकपॉट लॉटरी जीत ली थी. लेकिन गलती से वह टिकट महिला की जैकेट की जेब में रह गया और वह जैकेट उन्होंने चैरिटी को दान कर दी थी.

वीडियो: होमबाउंड ने बनाई कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी जगह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement