The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Noida society super nova flat ...

सोसाइटी के फ्लैट में ही शुरू कर दी रेव पार्टी, हजार रुपए तक एंट्री फीस, नोएडा पुलिस को कौन-कौन मिला?

Noida Rave Party: नोएडा की एक सोसाइटी के 19वें फ़्लोर पर रेव पार्टी चल रही थी. 18-20 साल के करीब 50 लड़के और लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है. फ़्लैट मालिक को अरेस्ट किया है. लेकिन कैसे एक घर में ये पार्टी चल रही थी?

Advertisement
Large number of students at the rave party (photo-social media)
रेव पार्टी में बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राएं (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
निहारिका यादव
10 अगस्त 2024 (Updated: 10 अगस्त 2024, 16:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी में चल रही रेव पार्टी का मामला सामने आया है. यहां एक फ्लैट में पुलिस टीम ने छापेमारी की. जहां से 18-20 साल के दर्जनों लड़के-लड़कियों को शराब और सिगरेट के साथ पुलिस ने पकड़ा है. सोसाइटी के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित हाईराइज सुपरनोवा बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर एक फ्लैट में शुक्रवार, 9 अगस्त को ये रेव पार्टी चल रही थी. पार्टी के दौरान किसी ने शराब की बोतल नीचे सोसाइटी के कॉमन एरिया में फेंक दी. साथ ही पार्टी के दौरान तेज म्यूजिक से परेशान होने के बाद सोसाइटी के लोगों ने इस पार्टी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तब पार्टी का खुलासा हुआ. जहां काफी बड़ी संख्या में नशे में धुत्त लड़के-लड़कियां रेव पार्टी में शामिल मिले.

ये भी पढ़ें -  'गुड मॉर्निंग' की जगह 'जय हिंद' बोलेंगे इस राज्य के छात्र, सरकार ने सभी स्कूलों को भेज दिया लेटर

नोएडा सेक्टर-126 के SHO भूपिंदर सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया, 

‘पार्टी में 18-20 की उम्र के 40-50 लड़के-लड़कियां मौजूद थे. पार्टी में छात्रों की ये संख्या बहुत अधिक थी. छात्रों ने इतनी बड़ी पार्टी के लिए पहले से कोई परमिशन भी नहीं ली थी. सोसाइटी के लोगों ने पार्टी में तेज म्यूजिक और पार्टी कर रहे छात्रों द्वारा शराब की बोतल नीचे फेंके जाने पर पुलिस में शिकायत की. मामले में फ्लैट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.’

पुलिस को मौके से ढ़ेर सारी शराब की बोतलें और सिगरेट के पैकेट मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, इस पार्टी के इन्विटेशन वॉट्सऐप के जरिए भेजे गए थे. इन्विटेशन में यह भी बताया गया था कि लड़कियों के लिए एंट्री फीस 500 रुपये, कपल्स के लिए 800 और लड़कों के लिए 1,000 रुपये है. हालांकि, इतनी बड़ी पार्टी करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी.   

पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज करके जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: विनेश फोगाट पर घटिया कॉमेंट करने वाले पर पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement