The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • haryana schools asked to use j...

'गुड मॉर्निंग' की जगह 'जय हिंद' बोलेंगे इस राज्य के छात्र, सरकार ने सभी स्कूलों को भेज दिया लेटर

'Jay Hind' बोलने को लेकर राज्य सरकार के सर्कुलर में काफी कुछ बताया गया है. इसके पीछे की वजह भी बताई गई है, हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ये सिर्फ एक सलाह है.

Advertisement
haryana schools asked to use jai hind instead of good morning for greeting govt circular
(सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
10 अगस्त 2024 (Published: 10:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के स्कूलों को राज्य सरकार की तरफ से सर्कुलर जारी गया है (Haryana). कहा गया है कि इस स्वतंत्रता दिवस से अभिवादन के लिए ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ बोलना होगा (Jai Hind). सर्कुलर राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, प्रिंसिपल और हेडमास्टरों को भेजा गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल शिक्षा निदेशालय के इस सर्कुलर में लिखा है,

छात्रों के बीच देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की गहरी भावना पैदा करने के लिए 'गुड मॉर्निंग' को 'जय हिंद' से बदलने का फैसला लिया गया है ताकि छात्र हर दिन राष्ट्रीय एकता की भावना और देश के समृद्ध इतिहास के प्रति सम्मान से प्रेरित हों.

आगे कहा गया,

'जय हिंद' को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने गढ़ा था और बाद में स्वतंत्रता के बाद सशस्त्र बलों ने सलामी के रूप में अपनाया था. ये 'देशभक्तिपूर्ण अभिवादन' छात्रों को देश की आजादी के लिए किए गए बलिदानों की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. इसके नियमित इस्तेमाल से छात्रों में अनुशासन और एकरूपता की भावना पैदा होगी.

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने अखबार को बताया,

ये सिर्फ एक सलाह है, जो स्कूलों में दैनिक योग और क्विज सत्र के सुझावों की तरह है. एडवाइजरी का पालन नहीं करने पर सजा का कोई प्रावधान नहीं है. कोई नया नियम या कानून पेश नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- 'जूते-चप्पल मत पहनो, सर-मैडम नहीं बोलना', यूपी के संभल में सरकारी स्कूलों के लिए नया फरमान आया है

कुछ समय पहले इस तरह का मामला उत्तर प्रदेश से भी सामने आया था. संभल जिले में प्राइमरी सरकारी स्कूलों के लिए नए नियम जारी किए गए और कहा गया कि अब बच्चे और टीचर क्लासरूम में जूते-चप्पल पहनकर नहीं जा सकते. क्योंकि 'हर स्कूल शिक्षा का मंदिर है'. टीचर्स के ड्रेस कोड को लेकर भी नियम बनाए गए. वो केवल पारंपरिक भारतीय पोशाक ही पहनेंगे. नो जींस या टी-शर्ट. कहा गया कि बच्चे अब शिक्षकों को 'सर-मैडम' कहकर नहीं बुला सकते. महिला शिक्षकों को 'दीदी' या 'बहनजी' और पुरुष शिक्षकों को 'गुरुजी' कहकर संबोधित करना होगा.

वीडियो: यूपी के स्कूल में प्रिंसिपल फेशियल करा रही थीं, टीचर ने वीडियो बनाया तो दांत काट लिया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement