The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Noida Police Arrests Murder Accused Youtuber For Doing Stunts On Bike

नोएडा: प्रेमिका के भाई की हत्या का आरोपी यूट्यूबर सड़क पर बाइक स्टंट करता दिखा

आरोपी को साल 2020 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप था कि उसने अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. थोड़े दिन बाद वो जमानत पर बाहर आ गया और नोएडा की सड़कों पर स्टंट करने लगा.

Advertisement
Noida
यूट्यूबर के बाइक स्टंट के स्क्रीनग्रैब. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
मुरारी
2 जून 2022 (Updated: 3 जून 2022, 09:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से लगे नोएडा में बाइक पर खतरनाक स्टंट करने के लिए पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है. मामले में दिलचस्प बात ये है कि गिरफ्तार युवक अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. जमानत पर बाहर आया था. लेकिन बाहर आते ही उसने शौक पूरे करना शुरू कर दिया. यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए बाइक पर खतरनाक स्टंट करने लगा. कभी किसी लड़की को बिठाता तो कभी खुद स्टंटबाजी करता. पुलिस को जब इसका पता चला तो उसने इस स्टंटबाज को पकड़कर फिर जेल भेज दिया. वो उसके साथियों की भी तलाश कर रही है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी निजामुल खान को साल 2020 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर आरोप था कि उसने अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने उसे जेल में डाल दिया. थोड़े दिन बाद निजामुल जमानत पर बाहर आ गया और नोएडा की सड़कों पर स्टंट करने लगा. उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

इनमें से एक वीडियो पर एक यूजर ने नोएडा पुलिस को टैग कर दिया. पूछा कि अगर ये युवक हत्या के आरोप में जेल में बंद है, तो सड़कों पर खतरनाक स्टंट कैसे कर रहा है. पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी डालता था वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी इस तरह के वीडियो साल 2020 में भी डालता था. वो एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में था. कथित तौर पर इस रिलेशनशिप का विरोध लड़की के भाई ने किया था. आरोप है कि इसके बाद निजामुल खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 28 अक्टूबर 2020 को अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में निजामुल खान और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

फिलहाल पुलिस ने निजामुल खान को फिर गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बाइक भी सीज कर ली है. दरअसल, नोएडा पुलिस इस समय इस तरह के स्टंट करने वालों पर सिलसिलेवार तरीके से कार्रवाई कर रही है. बीते 15 दिनों में नोएडा पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्टंट करने वाले करीब एक दर्जन भर युवकों को गिरफ्तार किया है. हाल में ही एक युवक बाइक पर शक्तिमान स्टाइल में स्टंट कर रहा था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना ट्विटर पर दी थी.

वीडियो- सड़क पर स्टंट करने वाले बच्चों का वीडियो वायरल हुआ. तो दुनिया की फेमस जिमनास्ट भी फिदा हो गईं

Advertisement