नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को दिया बड़ा इनाम
कैबिनेट मंत्री की रैंक देकर बनाया अपना एडवाइजर. पहले मोदी और फिर नीतीश के चुनावी स्ट्रेटेजिस्ट थे प्रशांत.
Advertisement

नीतीश के साथ प्रशांत किशोर.
इनाम इसे कहते हैं. बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत में बड़ा रोल निभाने वाले 'स्ट्रेटेजिस्ट' प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
वह अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार होंगे और नीतियों और योजनाओं को लागू करने का काम देखेंगे. उनका ओहदा कैबिनेट रैंक के मंत्री का होगा. यानी पूरा भौकाल. लाल बत्ती वत्ती सब.
37 साल के प्रशांत बिहार के विकास से जुड़ी पॉलिसी और प्रोग्राम्स पर नीतीश कुमार को सलाह देंगे. मंगलवार को ही कैबिनेट के नए सलाहकार के पद को मंजूरी दे दी गई थी.
प्रशांत ने बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के लिए रणनीति तैयार करने में अहम रोल निभाया था. इससे पहले लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी का चुनावी कैंपेन भी उन्होंने ही संभाला था. जिसके बाद मोदी को चमत्कारिक जीत मिली थी. खबरें ये भी उछली थीं कि पंजाब विधानसभा चुनावों से पहले उनकी कैप्टन अमरिंदर सिंह से बातचीत चल रही है और वह कांग्रेस के प्रचार अभियान की भी कमान संभाल सकते हैं.
किशोर कभी मोदी के इतने करीब थे कि उन्होंने गुजरात सीएम के सरकारी आवास में रहकर काम किया था. मोदी के लिए काम करते वक्त 'चाय पर चर्चा' और 3डी होलोग्राम कैंपेन में किशोर का बड़ा रोल था. लेकिन नीतीश बाबू ने उन्हें अपना बना लिया है.