The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nikki Yadav Murder case she ca...

निक्की गोवा जाने वाली थी, साहिल के कारण प्लान किया कैंसिल, उसी ने मार दिया

9 फरवरी का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है.

Advertisement
Nikki Yadav murder sahil gehlot
निक्की यादव और साहिल गहलोत (फोटो- आज तक)
pic
साकेत आनंद
15 फ़रवरी 2023 (Updated: 15 फ़रवरी 2023, 07:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के निक्की यादव मर्डर (Nikki Yadav Murder) केस में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल आरोपी साहिल गहलोत को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. निक्की और साहिल लिव-इन में रह रहे थे. निक्की मूल रूप से हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जिस दिन निक्की की हत्या हुई, उसी दिन उसका गोवा जाने का प्लान था. निक्की ने 10 फरवरी के लिए फ्लाइट का टिकट बुक करवाया था. लेकिन जब उसे साहिल की शादी का पता चला तो उसने प्लान कैंसिल कर दिया था.

इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि साहिल ने 9 और 10 फरवरी की आधी रात निक्की की हत्या की. जानकारी के मुताबिक साहिल ने अपनी कार के भीतर डेटा केबल से निक्की का गला घोंटा था. इसके बाद उसने अपने परिवार के ही ढाबे की फ्रिज में निक्की की डेड बॉडी रख दी थी. 10 फरवरी को ही किसी और लड़की के साथ साहिल की शादी हुई. निक्की और साहिल साल 2018 से रिलेशनशिप में थे. बाद में दोनों एक साथ द्वारका में रहने लगे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब साहिल की शादी तय हो जाने के बाद उसने निक्की को नहीं बताया था और उसके साथ ही रह रहा था. साहिल ने निक्की के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में परिवार को नहीं बताया था. जब निक्की को कहीं और से साहिल की शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. साहिल ने पुलिस के सामने अपने अपराध को स्वीकार किया. उसने बताया कि उसके परिवारवाले उस पर शादी का दबाव बना रहे थे.

पूछताछ के दौरान साहिल ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को उसने निक्की को बुलाया. 9 फरवरी का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें निक्की उस अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर नजर आ रही है जहां वो साहिल के साथ रहती थी. जानकारी के मुताबिक, उसी रात करीब 11 बजे दोनों कार में निकले थे. कश्मीरी गेट के पास कार के भीतर ही उनका काफी देर तक झगड़ा हुआ. फिर साहिल ने उसका गला दबा दिया. निक्की की मौत हो गई. फिर डर के कारण वो लाश को लेकर अलग-अलग इलाकों में घूमता रहा. साहिल की शादी के कारण उसका ढाबा बंद था. इसलिए उसने डेड बॉडी वहीं छिपा दी.

परिवार ने फांसी की मांग की

घटना सामने आने के बाद निक्की के पिता ने साहिल को फांसी देने की मांग की है. उन्होंने 11 फरवरी को साहिल को फोन किया था. पिता ने बताया कि साहिल दो दिन तक निक्की के बारे में उनसे झूठ बोलता रहा. उन्होंने इंडिया को बताया, 

“निक्की का फोन स्विच ऑफ आ रहा था. मेरी छोटी बेटी ने उसके दोस्तों से साहिल का नंबर अरेंज किया. वो निक्की के साथ गलगोटिया में ही पढ़ता था. मैंने साहिल से बात की तो उसने बताया कि निक्की दो दिन के लिए अपनी दोस्तों के साथ देहरादून-मसूरी घूमने गई है. और वो 12 फरवरी को लौट जाएगी. उसने कहा कि निक्की अपना फोन उसके पास ही छोड़कर गई है.”

पुलिस को इस हत्याकांड के बारे में 14 फरवरी को पता चला. एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को निक्की के गायब होने की जानकारी दी थी. सूत्रों ने बताया कि उस व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी कि कई दिनों तक निक्की नहीं दिखीं तो उसे कुछ संदेहास्पद लगा. क्योंकि आरोपी भी शादी के लिए घर गया था.

वीडियो: शार्क टैंक में दिल्ली के लड़के ने कबाड़ का आइडिया बेचा, बड़ी फंडिग मिली है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement