The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • NIA announces Rs 25 lakh rewar...

'हथियार और ड्रग्स तस्करी के लिए बना रहा प्लान', NIA ने दाऊद पर 25 लाख का इनाम रखा

दाऊद के अलावा छोटा शकील, टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम और जावेद चिकना पर भी इनाम रखा है. कुल 90 लाख रुपये का इनाम है.

Advertisement
dawood-ibrahim-nia
दाऊद इब्राहिम सहित 5 पर NIA ने की कार्रवाई | फ़ाइल फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
1 सितंबर 2022 (Updated: 1 सितंबर 2022, 09:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. दाऊद गैंग के अन्य सदस्यों पर भी इनाम की घोषणा की गई है. कुल मिलाकर पूरी 'डी' कंपनी पर 90 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

Dawood Ibrahim के अलावा किनपर इनाम?

आजतक से जुड़े दिव्येश सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम के अलावा डी कंपनी से जुड़े चार अन्य सदस्यों छोटा शकील, टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम और जावेद चिकना पर भी इनाम घोषित किया गया है. गैंगस्टर छोटा शकील पर 20 लाख रुपये जबकि टाइगर मेमन, अनीस इब्राहिम और जावेद चिकना पर 15-15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.

NIA ने Dawood Ibrahim पर किया बड़ा खुलासा 

NIA ने इस कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए एक बड़ा खुलासा भी किया. एजेंसी ने बताया कि दाऊद भारत में हथियार, विस्फोटक और ड्रग्स की तस्करी के लिए एक खास यूनिट बना रहा है. इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के साथ-साथ कई आतंकी संगठन भी उसकी मदद कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, डी कंपनी के जरिए लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए- मोहम्मद और अल-कायदा भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में हैं. NIA के मुताबिक, आतंकियों की इन्हीं गतिविधियों को रोकने के मकसद से डी कंपनी पर ये कार्रवाई की गई है. 

डी कंपनी के 20 ठिकानों पर छापेमारी

इससे पहले 9 मई को NIA ने डी कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. तब उसके मुंबई स्थित 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ये ठिकाने दाऊद के शार्प शूटर्स, तस्करों, डी-कंपनी के रियल एस्टेट मैनेजर से जुड़े हुए थे. इसके अलावा ऐसे कई हवाला ऑपरेटर्स के यहां भी छापेमारी हुई थी, जिनपर दाऊद या उसके गुर्गों से मिले होने का शक था.

बता दें कि डी कंपनी को संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. उसपर बैन भी लगा हुआ है. 1993 में हुए मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद को 2003 में यूएन ने भी ग्लोबल आतंकी माना था. उस पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था. दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले की जांच गृह मंत्रालय ने फरवरी 2022 में NIA को सौंपी थी. इससे पहले तक ईडी दाऊद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी.

वीडियो देखें : रंगरूट शो: BPSC प्रिलिम्स पटना में लाठीचार्ज के बाद बिहार CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement