The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Newly wed bride falls while dancing to Ghoomar, groom stands unmoved in viral video

घूमर-घूमर पर घूमते हुए गिरी दुल्हन, दूल्हे ने उठाया तक नहीं, लोग बोले- पत्नी है लट्टू नहीं

दूल्हे का रवैया देख लोगों का खून खौल गया.

Advertisement
Women dancing on Ghoomar, faints, husband reaction trolled
दुल्हे के रिएक्शन पर खूब बवाल हो रहा है. (साभार - इंस्टाग्राम वीडियो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
19 जुलाई 2023 (Updated: 19 जुलाई 2023, 11:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2018 की फिल्म ‘पद्मावत’ का पहला गाना 25 अक्टूबर 2017 को रिलीज़ हुआ था. गाने का नाम था, 'घूमर'. इस गाने में दीपिका पादुकोण राजस्थानी लोक नृत्य करती नज़र आती हैं. 'घूमर' पहले से ही राजस्थान का एक बेहद फेमस गाना है. संजय लीला भंसाली ने इसे अपनी फिल्म में शामिल किया तो गाना सुपरहिट हुआ. उसके बाद से ही लगभग हर राजस्थानी शादी में ये गाना बजाया जाता है.

हालांकि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लिटरली आपका दिमाग घूम जाएगा. इस वीडियो में (अंदाजन) एक नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद स्टेज पर नज़र आता है. इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि दूल्हे ने अपनी दुल्हन का हाथ पकड़ रखा है और दुल्हन घूमर गाने पर नाच रही है. डीजे पर घूमर-घूमर बज रहा और दुल्हन घूमे जा रही है, घूमे जा रही है, घूमे ही जा रही है! और थोड़ी देर बात घूमते-घूमते गिर जाती है.

और पति, उसने अपनी पत्नी को उठाना या संभालना भी जरूरी नहीं समझा. बुत बनकर खड़ा रहा. दुल्हन के गिरने के बाद एक दूसरी औरत को आकर उसे देखना पड़ता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स दूल्हे का रवैया देखकर हैरान रह गए. उसने दुल्हन को उठाने या संभालने की ज़रा भी कोशिश नहीं की. 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को मनु चौधरी नाम के यूज़र ने पोस्ट किया. इस वीडियो पर 90 लाख व्यूज़, 2 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स और लगभग 4,500 कॉमेंट्स हैं.

अब इस पर पब्लिक के रिएक्शन्स के बारे में भी बता देते हैं. लोगों ने दुल्हे के व्यवहार पर सवाल खड़े किए. एक ने लिखा,

'वो वाइफ थी, लट्टू नहीं.'

एक और यूज़र चौंक कर लिखती हैं,

‘इतना कौन घुमाता है भाई!’

दूसरा कॉमेंट आया,

‘कितनी अकड़ होती है गांव वालों में, दूल्हा बनने के बाद उठा भी नहीं रहा उसको, अकड़ देखो..’

एक ने पूछा,

‘क्या अचार डालेगी ऐसे पति का?’

एक कॉमेंट ऐसा भी आया,

‘कितना असंवेदनशील दूल्हा है.’

इस वीडियो और दुल्हे के रिएक्शन पर आपकी राय हमें कॉमेंट्स कर जरूर बताएं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सीमा हैदर पर UP ATS की जांच से बड़ी मुसीबत तो अब आई है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement