बॉलीवुड के गाने पर थिरके न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, वीडियो वायरल हो गया
New Zealand के Prime Minister वहां के सबसे बड़े शहरों में से एक Auckland में Indians के बीच उन्हें भारत के 79वें Independence Day की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे.
.webp?width=210)
भारत संगीत प्रेमियों का देश है. इंडियन म्यूजिक को न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी भी खूब पसंद करते हैं. कभी किसी कोरियन व्यक्ति का वीडियो बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए वायरल होता है, कभी कोई शादी में 'काला चश्मा' पर डांस कर के वायरल हो जाता है. इस फेहरिस्त में अब एक नया नाम न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन का भी जुड़ गया है. जिसमें वो एक इंडियन गाने पर थिरकते हुए दिख रहे हैं. और तो और इनके साथ वहां के विपक्ष के नेता क्रिस हिपकिंस भी हैं. क्या है पूरा मामला, विस्तार से समझते हैं.
15 अगस्त को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट की. पोस्ट के मुताबिक वो सबसे बड़े न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहरों में से एक ऑकलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच उन्हें भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. इस दौरान जब वो स्टेज पर थे, तभी किसी ने 'दमादम मस्त कलंदर' बजा दिया. ये गाना सुनकर पीएम क्रिस्टोफर अपने आप को रोक नहीं पाए और स्टेज पर जमकर डांस किया.
वीडियो में दिख रहा है कि पीएम क्रिस्टोफर कार्यक्रम में पहुंचे थे. वो भारत के लोगों को बधाई देने उनके बीच गए थे. पूरे न्यूजीलैंड में देखें तो फिलहाल दो लाख से अधिक भारतीय वहां रहते हैं. न्यूजीलैंड की कुल आबादी 50 लाख से कुछ अधिक है. ऐसे में भारतीय समुदाय वहां संख्या और काम, दोनों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं. पीएम का ये डांस इसलिए भी खास है क्योंकि डांस के दौरान स्टेज पर उनके साथ विपक्ष के नेता क्रिस हिपकिंस है. वीडियो में क्रिस को स्टेज पर बुलाते हुए पीएम क्रिस्टोफर कहते हैं
अगर मैं डांस कर के खुद को शर्मिंदा करूंगा तो इन्हें भी ऐसा करना पड़ेगा.
ये सुनते ही पूरा हॉल लोगों के ठहाकों से गूंज उठा. प्रोग्राम का संचालन और सिंगिंग इंडियन सिंगर शिबानी कश्यप कर रही थीं. बता दें कि क्रिस्टोफर लक्सन न्यूजीलैंड के 42वें प्रधानमंत्री हैं. ये उन नेताओं में से हैं जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. बीते दिनों उन्होंने गाजा में इजरायल के हमले और उससे उपजी त्रासदियों पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि नेतान्याहू बहुत आगे जा चुके हैं. वो इस चीज को हार चुके हैं. पीएम क्रिस्टोफर राजनीति के साथ बिजनेस की भी समझ रखते हैं. वो 'यूनिलिवर' और 'एयर न्यूजीलैंड' जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में बड़े पदों पर रह चुके हैं.
वीडियो: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में टीम इंडिया के पिच विवाद पर ICC ने क्या बताया?