The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • netherlands former pm mark rutte left pm office on bicycle viral video farewell ceremony dick schoof

14 साल देश चलाया, जब सत्ता से हटे तो साइकिल उठाकर घर चल दिए इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री

ये वायरल वीडियो Netherlands का है. ऑफिस से निकलते वक्त पूर्व प्रधानमंत्री Mark Rutte साइकिल पर बैठकर घर जाते दिखे. पूर्व IPS ऑफिसर किरण बेदी ने ये वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
netherlands former pm mark rutte left pm office on bicycle viral video farewell ceremony dick schoof
यूजर्स ने भारतीय नेताओं को सीखने की सलाह दे दी (फोटो- X)
pic
ज्योति जोशी
8 जुलाई 2024 (Published: 12:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ताजा वीडियो साइकिल चलाकर ऑफिस से घर जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री का है. हाल ही में नीदरलैंड के पूर्व PM Mark Rutte का 14 साल का कार्यकाल पूरा हुआ था. वायरल वीडियो PM ऑफिस में उनके आखिरी दिन का है (Netherlands Former PM Cycle Video Viral). ऑफिस से निकलते वक्त पूर्व प्रधानमंत्री साइकिल पर बैठकर घर जाते दिखे. पूर्व IPS ऑफिसर किरण बेदी ने ये वीडियो शेयर किया है.

वीडियो के साथ किरण बेदी ने कैप्शन लिखा,

14 साल तक सत्ता में रहने के बाद इस तरह पूर्व डच प्रधानमंत्री Mark Rutte ने अपने उत्तराधिकारी डिक शूफ़ को आधिकारिक तौर पर सत्ता सौंपने की रस्म पूरी की और प्रधानमंत्री कार्यालय छोड़ दिया.

यही मार्क रुट पिछले साल सितंबर में भारत दौरे पर आए हुए थे. तब भी उन्होंने बेंगलुरु के कोबलस्टोन-पेव्ड चर्च स्ट्रीट पर साइकिल की सवारी की थी. वो साइकिलिंग के बड़े फैन हैं और पहले भी उनके साइकिल चलाने वाले कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.

बता दें, नीदरलैंड में साइकिल दूसरा सबसे कॉमन मोड ऑफ ट्रांस्पोर्ट है. वहां के 36 फीसदी गाड़ियों या पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की बजाय साइकिल चलाना प्रेफर करते हैं. नीदरलैंड में 1880 के दशक में साइकिल कल्चर काफी पॉपुलर हुआ. 1890 के दशक तक साइकिल चालकों के लिए लेन तैयार की गई. 1911 तक डचों के पास यूरोप के किसी भी देश की तुलना में प्रति व्यकित सबसे ज्यादा साइकिलें थीं. 

इसके पीछे की कोई एक वजह नहीं है. छोटा देश है, शहरों के बीच दूरी कम है, ठंडा मौसम रहता है, हर सड़क पर साइकिल लेन है, एक्सीडेंट कम होते हैं, पर्यावरण के लिए भी बढ़िया है और साथ ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. 

वीडियो पर भारतीय यूजर्स अपने नेताओं को भी नीदरलैंड से सीखने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,

भारतीय राजनेताओं को उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- X

अन्य यूजर ने लिखा,

मैंने शायद ही किसी एशियाई नेता को काम पर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते देखा हो. ऑफिस तक साइकिल चलाना तो दूर की बात है.

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- X

एक ने लिखा, 

इसे कहते हैं सादा जीवन उच्च विचार!

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- X

एक ने लिखा- इसलिए मैं कहता हूं कि हमें साइकिलिंग लेन की जरूरत है. लोग तैयार हैं. अब जिम्मेदारी सरकार पर है.

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- X

अन्य यूजर ने लिखा,

कुछ समय पहले की बात है. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मोराराजी देसाई संसद में भाग लेने के लिए अपने आवास से पैदल चलकर गए थे. अब ये अकल्पनीय है. ये जल्द ही यूरोप में भी बदल जाएगा.

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- X

एक यूजर ने लिखा, 

यहां तो यहां नेता सत्ता में रहते हुए और हारने के बाद भी VIP की तरह काम करते हैं. यहां तक ​​कि अगर कोई मंत्री, उनका स्टाफ या सचिव आ रहा हो तो लिफ्ट रोक दी जाती है. वेटिंग मोड में डाल दी जाती है.

The Lallantop: Image Not Available
फोटो- X

वायरल वीडियो पर अपनी राय कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं.

वीडियो: PM मोदी की Forbesganj की रैली में दिखी गजब की दुकान जो मोटरसाइकिल पर लगी है

Advertisement