The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • neet coaching teachers arreste...

यूपी: NEET की तैयारी कर रही छात्रा का 6 महीनों तक रेप, टीचरों ने बंधक बनाकर रखा था!

आरोपियों की पहचान साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल के तौर पर हुई है. वो कोचिंग इंस्टीटयूट में बायोलॉजी और कैमिस्ट्री पढ़ाते थे. दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
neet coaching teachers arrested for raping minor aspirant for six months held hostage kanpur up
छात्रा दिसंबर 2022 में कानपुर NEET की तैयारी करने आई थी (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
10 नवंबर 2024 (Published: 09:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में NEET की तैयारी कराने वाले कोचिंग इंस्टीट्यूट के दो टीचरों पर एक नाबालिग छात्रा के साथ छह महीनों तक रेप करने का आरोप लगा है (Minor NEET Aspirant Rape Kanpur UP). आरोपियों ने कथित तौर पर छह महीनों से ज्यादा समय तक नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल किया, बंधक बनाकर रखा और उसके साथ रेप किया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा फतेहपुर की रहने वाली है. वो दिसंबर 2022 में कानपुर के एक प्रमुख कोचिंग संस्थान में NEET की तैयारी करने आई थी. उस वक्त छात्रा 17 साल की थी. आरोपियों की पहचान साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल के तौर पर हुई है. वो कोचिंग इंस्टीटयूट में बायोलॉजी और केमिस्ट्री पढ़ाते थे. दोनों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पांडे ने बताया कि छात्रा ने 8 नवंबर को मामले की शिकायत कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. FIR के मुताबिक, दिसंबर 2022 में साहिल ने छात्रा को अपने एक दोस्त के घर पर न्यू ईयर पार्टी के लिए ये कहकर बुलाया कि वहां बाकी स्टूडेंट्स भी होंगे. छात्रा ने बताया कि जब वो फ्लैट पहुंची तो वहां केवल सिद्दीकी था. आरोप है कि साहिल ने छात्रा की ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया और घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया.

शिकायत के मुताबिक, इसके बाद सिद्दीकी ने छात्रा को अपने फ्लैट में बंधक बनाकर रखा, बार-बार छात्रा के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वीडियो को ऑनलाइन लीक कर दिया जाएगा. आरोप है कि इसके कुछ महीनों बाद दूसरे आरोपी विकास ने भी छात्रा के साथ रेप किया.

छह महीने बाद लड़की की मां कानपुर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई. छात्रा ने शिकायत में बताया कि वो पुलिस के पास नहीं गई क्योंकि उसे डर था कि इससे उसका परिवार खतरे में पड़ सकता है. लड़की ने बताया कि कुछ समय पहले उसने एक वीडियो देखा जिसमें साहिल एक कोचिंग छात्रा का यौन उत्पीड़न कर रहा था. तभी उसने केस दर्ज कराने का मन बनाया.

ये भी पढ़ें- पुजारी ने दलित महिला को एक महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया

खबर है कि दो महीने पहले साहिल पर कोचिंग सेंटर में एक अन्य छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप लगा था. तब उसे अरेस्ट भी किया गया था, लेकिन हाल ही में वो जमानत पर रिहा हो गया.

वीडियो: छत्तीसगढ़ में नाबालिग से रेप का दोषी परोल पर बाहर आया, फिर अपनी बेटी और भतीजी से किया रेप

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement