The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Naxal attack in Chhattisgarh, ...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, दो CRPF जवान शहीद

Chhattisgarh Naxal Attack में CRPF के दो जवान शहीद हो गए. नक्‍सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर IED ब्‍लास्‍ट किया.

Advertisement
REPRESENTATIONAL PHOTO
प्रतीकात्मक फोटो
pic
निहारिका यादव
23 जून 2024 (Published: 08:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxal attack in Chhattisgarh) ने CRPF जवानों के एक ट्रक को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया है, जिसमें दो CRPF जवान शहीद हो गए हैं. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने 23 जून को इस घटना को अंजाम दिया. यह विस्फोट राज्य की राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों के सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच टिम्मापुरम गांव के पास दोपहर करीब तीन बजे किया गया.

इस विस्फोट में CRPF के कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (CoBRA) की 201वीं बटालियन दो जवान शहीद हो गए. इस बटालियन के एक दल ने टेकलगुडेम की ओर रूटीन पैट्रोल के तहत सिलगेर शिविर से गश्त शुरू की थी. गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मी एक ट्रक और मोटरसाइकिल पर सवार थे. इस दौरान नक्सलियों ने ट्रक को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट को अंजाम दिया. इस विस्फोट में कांस्टेबल शैलेंद्र (29) और वाहन चालक विष्णु आर (35) शहीद हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं. शहीद जवानों के शवों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. 

ये भी पढ़ें - बस्तर नक्सली हमला: CRPF के तीन जवानों की जान माओवादियों के स्नाइपर ने ली थी

बीते कुछ महीनों से नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों ने अभियान तेज किया है.  साल की शुरुआत से ही नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ की खबरें आती रहीं. अप्रैल में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 15 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. इनमें 3 महिला नक्सली भी शामिल थीं.

इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के तीन जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से दो कोबरा कमांडो थे.  इस मुठभेड़ में लगभग 100 मीटर की दूरी से नक्सलियों के एक स्नाइपर ने तीनों जवानों को गोली मार दी थी. ये मुठभेड़ तब हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम  सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर टेकलगुडेम के जंगलों में बने एक नए पुलिस कैंप की घेराबंदी कर रहे थे. इसी दौरान करीब 400 से 500 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था.

वीडियो: 'चंद्रशेखर आजाद से बिना इजाजत न मिलें... होगा एक्शन', अब सांसद खुद सफाई देने आए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement