The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • National Handball player Pooja Chauhan Suicide Note Addressed To PM Modi, Talks Of Expenses

नेशनल प्लेयर ने खून से मोदी को खत लिख किया सुसाइड

120 रुपये की वजह से इस हैंडबॉल प्लेयर पूजा चौहान ने दी जान. और फिर आप कहते हैं कि मेडल नहीं आते!

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
21 अगस्त 2016 (Updated: 21 अगस्त 2016, 09:38 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ऐसे वक्त में जब ओलंपिक में अपना तिरंगा भारतीय महिला खिलाड़ियों की वजह से ऊपर उठ रहा है. पटियाला से एक दिल दुखाने वाली खबर है. नेशनल लेवल की हैंडबॉल प्लेयर पूजा चौहान ने सुसाइड कर लिया है. वजह है पूजा का रोज 120 रुपये न खर्च कर पाने की असमर्थता और पटियाला के कॉलेज प्रशासन की ओर से हॉस्टल न अलॉट किया जाना.
पूजा ने मरने से पहले सुसाइड लेटर लिखा, खून से पीएम मोदी के नाम. पूजा ने मोदी से अपील कर कहा,
'मोदी जी मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए. मेरे परिवार की मदद की जाए. मोदी जी साहेब आपसे निवेदन है कि मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ दो. ताकि ऐसी गलती कोई भी कभी न कर सके. आप जब ये खत देख रहे होंगे, तब मैं इस दुनिया से बहुत दूर जा चुकी होंगी. ये करने के लिए मुझे कोच गिल सर ने मजबूर किया. मोदी जी गिल सर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. ताकि आइंदा ऐसा कोई कभी न कर सके. मोदी जी आप बताएं, इस धरती पर हम गरीबों को ही अमीरों के आगे क्यों बार बार झुकना पड़ता है. ' मुझे कुछ नहीं पता मोदी जी, मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए.'
क्या है मामला? पूजा नेशनल लेवल प्लेयर है. पापा सब्जी बेचते हैं. पूजा पटियाला के खालसा कॉलेज में सेकेंड ईयर में पढ़ती है. सुसाइड लेटर में पूजा ने आरोप लगाया कि कोच गुरशरण गिल ने हमें कॉलेज में एडमिशन तो दे दिया, लेकिन हॉस्टल में नहीं दिया. बोले- रोज कॉलेज से अप डाउन करो. ऐसा करने पर मेरे रोज 120 रुपये खर्च होंगे, इतने पैसे हम रोज कहां से लाएंगे. गिल सर ने जानबूझकर हमें टीम में नहीं रखा. बोले- तुम पटियाला से हो, इसलिए हॉस्टल नहीं मिलेगा, जबकि कुछ स्टूडेंट्स के साथ ये रूल नहीं फॉलो किया जा रहा है.'
suicide letter collage modi

बता दें कि 20 साल की पूजा को बीते साल हॉस्टल और फूड फैसेलिटी दिए जाने के वादे के साथ कॉलेज में एडमिशन दिया गया था. लेकिन बाद में इस बात से इंकार कर दिया गया. कॉलेज प्रशासन ने कहा, 'पूजा को फ्री में एडमिशन दिया गया था, लेकिन इस साल खराब परफॉर्मेंस के चलते उसे हॉस्टल फैसेलिटी नहीं दी गई.'
पूजा का सुसाइड लेटर
पूजा का सुसाइड लेटर

पूजा ने अपने चार पेज के सुसाइड लेटर में परिवार से माफी मांगी है. साथ ही उसने अपनी मौत के लिए कोच गुरशरण गिल को जिम्मेदार ठहराया. कहा- उन्होंने मुझे टीम में जगह नहीं दी. पूजा के पिता ने कोच गिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है.

Advertisement