The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Narendra modi swearing ceremony on 30th May at Rashtrapati Bhavan in Delhi

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ कब लेंगे, डेट आ गई है

उनके साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
डेविड
26 मई 2019 (Updated: 26 मई 2019, 12:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ नए मंत्रिपरिषद के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन की तरफ से रविवार शाम को यह जानकारी दी गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को 30 मई की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीती हैं. वहीं एनडीए ने कुल 353 सीटें जीती हैं. शनिवार यानी 25 मई को नरेंद्र मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया था. सबकी नजरें इस पर है कि पीएम मोदी के साथ कौन-कौन नेता मंत्री पद की शपथ लेता है. मोदी के पिछले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से इस बार चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं, वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली की भी सेहत खराब है. मोदी के कई मंत्री चुनाव हार चुके हैं. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि नए मंत्रिपरिषद में किन नेताओं को जगह मिलेगी. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है.
अफसर की नौकरी छोड़ने वाले लोगों का इलेक्शन रिजल्ट क्या रहा?

Advertisement