मनमोहन सिंह ने एक बार फिर इकॉनमी के हालात पर बीजेपी सरकार को लपेट लिया
चुप रहने वाले पूर्व पीएम बीते दिनों भी काफ़ी तीखी बातें बोल रहे थे.
Advertisement

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो: रॉयटर्स | पीटीआई)
मुझे लगता है कि इन मुद्दों पर बहस होगी और इस पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि आज ऐसी सरकार है जो मंदी जैसे किसी शब्द को स्वीकार नहीं करती है. मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है.न्यूज़ एजेंसी ANI का ट्वीट देखिए.
उन्होंने आगे कहा-Former PM Manmohan Singh: We've a government today which does not acknowledge that there is such a word called “slowdown”. If you can’t recognise the problems you face, you are not likely to find credible answers to take corrective action. pic.twitter.com/KwpqPmi4Hl
— ANI (@ANI) February 19, 2020
यदि आप उन समस्याओं की पहचान नहीं करते जिनका आप सामना कर रहे हैं, तो आपको फॉर्म एक्शन के लिए भरोसेमंद समाधान मिलने की संभावना नहीं है. यह असली खतरा है.देश की अर्थव्यवस्था पिछले सात साल के सबसे निचले स्तर पर है. इकॉनमी की खस्ताहाल हालत पर मनमोहन सिंह कई बार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सरकार को मान लेना चाहिए कि हम आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार को कई सुझाव भी दिए जिससे कि इकॉनमी वापस ट्रैक पर आ सके.
वीडियो- नरेंद्र मोदी ने मजाक उड़ाया था, GDP पर डॉ मनमोहन सिंह की बात सच साबित हुई