The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Narendra Modi govt does not ac...

मनमोहन सिंह ने एक बार फिर इकॉनमी के हालात पर बीजेपी सरकार को लपेट लिया

चुप रहने वाले पूर्व पीएम बीते दिनों भी काफ़ी तीखी बातें बोल रहे थे.

Advertisement
Img The Lallantop
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो: रॉयटर्स | पीटीआई)
pic
आदित्य
20 फ़रवरी 2020 (Updated: 20 फ़रवरी 2020, 07:09 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय अर्थव्यवस्था के हालात को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मनमोहन ने 19 फरवरी को कहा कि मौजूदा सरकार 'मंदी' शब्द को नहीं स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि असली खतरा ये है कि अगर समस्याओं की पहचान नहीं की गई तो रिफॉर्म एक्शन के लिए भरोसेमंद समाधान मिलने की संभावना नहीं है. पूर्व पीएम, मोंटेक सिंह अहलूवालिया की पुस्तक 'बैकस्टेज' के लोकार्पण के लिए पहुंचते थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं. मनमोहन ने कहा-
मुझे लगता है कि इन मुद्दों पर बहस होगी और इस पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि आज ऐसी सरकार है जो मंदी जैसे किसी शब्द को स्वीकार नहीं करती है. मुझे लगता है कि यह हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है.
न्यूज़ एजेंसी ANI का ट्वीट देखिए. उन्होंने आगे कहा-
यदि आप उन समस्याओं की पहचान नहीं करते जिनका आप सामना कर रहे हैं, तो आपको फॉर्म एक्शन के लिए भरोसेमंद समाधान मिलने की संभावना नहीं है. यह असली खतरा है.
देश की अर्थव्यवस्था पिछले सात साल के सबसे निचले स्तर पर है. इकॉनमी की खस्ताहाल हालत पर मनमोहन सिंह कई बार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सरकार को मान लेना चाहिए कि हम आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार को कई सुझाव भी दिए जिससे कि इकॉनमी वापस ट्रैक पर आ सके.
वीडियो- नरेंद्र मोदी ने मजाक उड़ाया था, GDP पर डॉ मनमोहन सिंह की बात सच साबित हुई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement