25 अगस्त 2016 (Updated: 25 अगस्त 2016, 09:09 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
पीएम नरेंद्र मोदी के पास कितना पैसा है? साल में कित्ता कमाते हैं? ऐसे सवाल अक्सर सबके दिमाग में आते हैं. सब जानना चाहते हैं, देश का सबसे खास आदमी कितना कमाता है. हम बताते हैं. आप जानो कि मोदी तो किताबों की रॉयल्टी से 12 लाख 35 हजार कमा चुके हैं. कुल रुपिया उनके पास 73 लाख 36 हजार है.
पीएमओ की वेबसाइट पर जानकारी ये भी है कि मार्च 2016 में उनके पास टोटल 89,700 रुपये कैश था. गांधीनगर में एसबीआई के एक बचत खाते में उनके 2 लाख 9 हजार जमा हैं. एक बात सोचिए, ये एसबीआई वाले क्या पीएम को भी कहते होंगे कि अभी लंच है. पांच मिनट बाद आ जाओ? उसी बैंक में उनका फिक्स डिपोजिट भी है. उनके पास 4 अंगूठियां भी हैं. उनके पास एक फ्लैट भी है.
खेती की उनकी कोई जमीन नहीं है. उनकी दुकानें नहीं हैं. कोई कर्जा नहीं है. कोई गाड़ी नहीं, शिप नहीं, याट नहीं है. और सबसे मजे की बात कि अपने मंत्रीमंडल में वो सबसे गरीब हैं.