The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nandayal gang rape case minor accused took girl into temple to recreate porn videos scene

नंदयाल गैंगरेप केस: पोर्न जैसा सीन बनाने के लिए बच्ची को मंदिर परिसर ले गए थे नाबालिग आरोपी

मामला आंध्र प्रदेश के नंदयाल का है. पुलिस के मुताबिक गैंगरेप और हत्या के बाद बच्ची का शव कृष्णा नदी में फेंका गया, जिसकी तलाश जारी है.

Advertisement
Nandyal minor girl gangrape and murder case
9 साल की बच्ची के गैंगरेप और मर्डर केस की जांच करती आंध्र प्रदेश पुलिस. (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अपूर्वा जयचंद्रन
font-size
Small
Medium
Large
17 जुलाई 2024 (Updated: 17 जुलाई 2024, 04:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश के नंदयाल में तीन नाबालिग लड़कों पर एक 9 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या का आरोप लगा था. 12-13 साल के ये आरोपी 6वीं-7वीं के छात्र हैं. बच्ची इन्हीं के स्कूल की तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. मामले की जांच के बाद सामने आया है कि लड़कों ने बच्ची के साथ एक पार्क के मंदिर परिसर में घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने फोन पर पोर्न वीडियो देखा था और नाबालिग के साथ वीडियो के ‘सीन रीक्रिएट’ करने की कोशिश की थी. 

पार्क में खेलने गई थी बच्ची, वापस घर नहीं आई

7 जुलाई को नंदयाल जिले के मुचमर्री गांव की एक 9 साल की लड़की पार्क में खेलने गई थी. लेकिन वापस घर नहीं आई. बच्ची के पिता ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. 7 जुलाई को ही बच्ची के लापता होने का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन लापता बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका. 

नंदयाल के SP अधिराज सिंह राणा ने बताया कि अब तक की जांच के मुताबिक नाबालिग आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. आरोपियों ने बच्ची का यौन उत्पीड़न किया, उसका गैंगरेप किया. फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें- पति पर केस दर्ज करवा के पुलिस स्टेशन से निकली महिला, रास्ते में तीन लोगों ने गैंगरेप किया

आरोपियों के पिता और चाचा ने बच्ची का शव नदी में फेंका

इंडिया टुडे की अपूर्वा जयचंद्रन की रिपोर्ट के मुताबिक SP अधिराज सिंह राणा ने बताया,

"बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसका शव KC नहर के पास रखा और अपने रिश्तेदारों को इस बारे में बताया. आरोपियों के दो रिश्तेदार (पिता और अंकल) बच्ची का शव कृष्णा नदी के पास ले गए और शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया."

आरोपियों में से दो, जिनकी उम्र 12 साल है, 6वीं क्लास में पढ़ते हैं और तीसरा आरोपी, जिसकी उम्र 13 साल है, 7वीं में पढ़ता है. नंदयाल पुलिस के मुताबिक तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनकी मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अभी तक बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ है. तलाश अभियान जारी है. बच्ची के शव की तलाश में पुलिस ड्रोन और अंडरवाटर कैमरे जैसे सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है. 

वीडियो: घर में काम करने वाली बच्ची से रेप के आरोप में DSP गिरफ्तार

Advertisement