The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Naagin actor Surbhi Chandna stylist ordered free clothes for the wedding

एक्ट्रेस सुरभि चंदना की शादी के लिए मुफ्त में मांगे गए कपड़े? फेमस डिजाइनर का वीडियो वायरल

एक फेमस सेलिब्रिटी डिजाइनर आयुष केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया है. साथ ही बताया है कि कैसे सेलिब्रिटीज़ फ्री के कपड़े पहनते हैं.

Advertisement
surbhi chadna
सुरभि की इस साल मार्च में शादी होने वाली है. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)
pic
मनीषा शर्मा
1 फ़रवरी 2024 (Published: 11:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुरभि चंदना. टीवी एक्ट्रेस हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में स्वीटी का रोल किया था. बाद के दिनों में ‘इश्कबाज़’ और ‘नागिन’ सीरियल से फेमस हुई थीं. इंस्टाग्राम पर इनके 50 लाख़ से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. कुछ समय में सुरभि की शादी होने वाली है. इसलिए उनकी स्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक फेमस सेलिब्रिटी डिजाइनर आयुष केजरीवाल से बात की और कहा कि सुरभि की शादी है, इसलिए सभी फंक्शन के लिए कपड़े चाहिए, लेकिन फ्री में. ऐसा दावा करते हुए आयुष ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दो दिन पहले का आयुष ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,

"सिर्फ इसलिए कि आप एक सेलिब्रिटी हैं, मैं आपको आपकी शादी में कपड़े मुफ्त में नहीं दूंगा!!!"

वीडियो में आयुष ने बताया कि कैसे एक सेलिब्रिटी की शादी के लिए उनसे मुफ्त कपड़े मांगे जा रहे हैं. आगे वो बोले कि ये उनके लिए हमेशा फ्रस्ट्रेटिंग रहा है कि सेलिब्रिटी उनसे मुफ्त कपड़े मांगें. आगे कहा कि अब लोग अपनी खुद की शादी के लिए मुफ्त कपड़े चाहते हैं. लोग सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर को फॉलो करते हैं, क्योंकि वो उनके रहन-सहन और पहनावे से प्रभावित होते हैं. जो चीज़ वो नहीं समझते, वो ये है कि इसमें से ज़्यादातर चीजें फेक होती हैं. अगर आप किसी सेलिब्रिटी को फॉलो करते हैं और वो अपनी शादी कर रहे हैं, उसे रेप्लीकेट करना चाहते हैं, तो ये पता ही नहीं होता कि सोशल मीडिया पर जो दिख रहा है उसके लिए पैसे ही नहीं दिए गए हैं. 

आगे आयुष ने बताया कि जयपुर के एक पुराने होटल में इस सेलिब्रिटी की शादी है, उसकी स्टाइलिस्ट ने उन्हें ये बताया है. अब होटल में शादी है तो वो तो फ्री होगा नहीं. आगे कहा कि इससे अच्छा मैं अपने कस्टमर को वो कपड़े फ्री में दे दूं. आगे ये भी कहा कि कभी किसी सेलिब्रिटी ने मुझसे कपड़े नहीं खरीदे, न उसके पैसे दिए. उन्होंने फिर सारे इन्फ़्लुएन्सर्स की पोल खोली. कहा,

"ये लोग कभी भी पैसे लगा के कपड़े नहीं पहनते. सब फ्री में मिलता है. उनको फर्क भी नहीं पड़ता कि जो पहना है वो कैसा लग रहा है, उन्हें ब्रांड पसंद है, या कपड़े पसंद भी हैं. अब मेरा काम चले न चले, मैं अपने कस्टमर्स से झूठ नहीं बोल सकता."

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर इतने फॉलोवर्स होने पर आपको भी माना जाएगा सेलिब्रिटी, कमाई पता है कितनी होगी?

जिस स्टाइलिस्ट की बात आयुष ने अपने वीडियो में की उनका नाम चैट में दिखा. साची विजयवर्गीय. खबरों से पता चला कि सुरभि की मार्च की शुरुआत में जयपुर में शादी है.  

वीडियो अपलोड होने के बाद लोग कॉमेन्ट बॉक्स में तमाम बातें लिखते मिले कि सेलिब्रिटी सब अफोर्ड कर सकते हैं, तब भी पैसे देने से बचते हैं. सिमरन नाम की यूजर ने लिखा,

“मैंने सुना है सेलिब्रिटीज होटल और खाने का पैसा भी नहीं देते, क्योंकि इतना बड़ा नाम होता है कि पब्लिस्टी के नाम पर इनसे पैसे न लेने के लिए लोग मान जाते हैं.”

मेघा नाम की यूजर ने लिखा, 

“हम फोटोग्राफरों को इस शादी में शूट करने के लिए कहा गया था. उनकी PR टीम ने हमसे बात की. मुझे खुशी है कि किसी ने इस बारे में बात की.”

देव श्री नाम की यूजर ने लिखा, 

“किसी को भी फ्री में कुछ नहीं देना चाहिए. ये कौनसे सेलिब्रिटी हैं जो अपने लिए कपड़े भी नहीं खरीद सकते.”

सोशल मीडिया की दुनिया अजीब है. यहां सिर्फ़ दिखावा चलता है. आपको रोज़ कई इन्फ्लुएंसर दिन में 5-7 बार उनके वीडियोज़ में नए-नए कपड़े पहनते हुए दिखाई देते ही हैं. लोग इसे देखकर प्रभावित भी होते हैं. सोचते हैं कि इनकी क्या लाइफ़ है. रोज़ नए कपड़े पहनना, रोज़ नई जगह घूमना. लेकिन ये आधा सच है. इन्फ्लुएंसर का कई ब्रांड्स के साथ टाईअप होता है. इसलिए उन्हें बहुत कम बार ही पैसा देना पड़ता है.

बता दें कि इस मामले पर सुरभि या उनकी स्टाइलिस्ट की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है.

Advertisement