The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mysterious condition of a boy ...

इस बच्चे की आंखों से खून निकला, फिर वे बाहर आ गईं, मदद चाहिए

डॉक्टरों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि बीमारी है क्या.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
सुमेर रेतीला
11 अगस्त 2016 (Updated: 11 अगस्त 2016, 01:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कभी-कभी हमारी बॉडी पर कुछ छोटा सा दाना निकल जाता है और हम डर जाते हैं, ये क्या हो गया. भागते हैं हॉस्पिटल की तरफ और टेस्ट करवाते हैं. सोचो अगर तुम्हारी आंखें बड़ी हो जाए, उनमें खून जम जाए, और फूटकर खून बहने लगे. पढ़कर ही कितना डरावना लग रहा है.
असम के लखीमपुर में एक चार साल के बच्चे सागर दोरजी के साथ ऐसा हो गया है. अजीब तरीके से उसकी आंखें बाहर निकल गईं और उनसे खून निकलने लगा. उसकी आंखों से दिखना भी बंद हो गया है. परेशान घर वाले समझ ही नहीं पा रहे हैं कि हुआ क्या है.
37136D8000000578-3733318-image-a-71_1470842240458
Photo: Newslions

सागर की मम्मी कुसुम ने बताया कि ये परेशानी तीन महीने पहले शुरू हुई थी. सागर की आंखें सूज गईं और उनमें खून जमा हुआ दिखने लगा. फिर आंखें बाहर निकल आईं और खून निकलने लगा. खून के थक्के बनकर आंखों में सूख गए हैं. डॉक्टरों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि बीमारी है क्या.
ऐसा क्यों हो रहा है इसका पता लगाने के लिए डॉक्टर लैब टेस्ट करना चाहते हैं. इस टेस्ट का खर्चा 12,000 रुपए है. सागर के पिता प्रतिम दोरजी लेबरर का काम करते हैं, वो इस टेस्ट का खर्चा नहीं उठा सकते हैं.
Photo: Newslions
Photo: Newslions

सागर की इस स्थिति ने गुवाहाटी की मेडिकल कम्युनिटी में इंटरेस्ट पैदा कर दिया है. बताया जाता है कि सागर का इलाज कर रहे डॉक्टर कैंसर का उपचार कर रहे हैं. जब डॉक्टरों से इलाज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कमेंट करने से इनकार कर दिया.
सागर के घरवाले हॉस्पिटल द्वारा किए जा रहे इलाज से संतुष्ट नहीं है. गुवाहाटी के हॉस्पिटल लाने के बाद से स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. पर घरवालों के पास कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है. वो सागर को महंगे इलाज के लिए दिल्ली या मुम्बई जैसी बड़ी सिटी नहीं ले जा सकते.
इस बीच उनके पड़ोसी और कुछ दूसरे लोग उनकी हेल्प के लिए कोशिश कर रहे हैं. महंगे इलाज के लिए पैसे जुटा रहे हैं. उसकी मां ने भी लोगों से मदद करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे को बचाने में जो भी हो सके, वो मदद कीजिए. अगर नहीं कर सकते तो दुआ कीजिए.
Photo: Newslions
Photo: Newslions

एक सोशल एक्टिविस्ट बिस्वजीत बर्मन अपने दोस्तों के साथ फंड इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से भी रिक्वेस्ट की है कि वो इस मामले को देखे और हेल्प करे.
इससे पहले ऐसा मामला यूके में सामने आया था. 17 साल की लड़की मार्नी हार्वे के आंखों और कानों से खून निकलने लगता है. 2013 से उसके साथ ऐसा हो रहा है. डॉक्टर उसकी भी इस बीमारी का कारण पता नहीं लगा सके हैं.
Photo: Marnie Harvey
Photo: Marnie Harvey

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement