स्मृति ईरानी को इस नौकरी से रिजेक्ट कर दिया गया था
एक वो दौर था, एक ये दौर है.
Advertisement

फोटो क्रेडिट: pti
देवनागरी लिपि का ये दी लल्लनटॉप सेंटर है. नरेंद्र, मोहन, प्रकाश और लाल कृष्ण की फरमाइश पर अब आप स्मृति ईरानी की खबर पढ़ेंगे.
एचआरडी मिनिस्ट्री से स्मृति ईरानी के डिमोशन से जो लोग खुश हो रहे थे. उनके लिए 'हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं' डायलॉग की ताजा नजीर है. स्मृति ईरानी ने अपनी लाइफ का रहस्योघाटन रिसेंटली किया है. स्मृति ईरानी ने कहा,'एक दफा मैंने जेट एयरवेज में केबिन क्रू पोजिशन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन जेट एयरवेज ने मेरी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी थी.' जानते हैं क्यों? क्योंकि जेट एयरवेज वालों को लगा कि स्मृति ईरानी की अच्छी पर्सनालिटी नहीं है.बताओ कित्ते मासूम लोग थे. स्मृति ईरानी का टैलेंट नहीं पहचान पाए. आज स्मृति ईरानी
ये भी पढ़ें...