The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • muslim migrant workers from UP were allegedly humiliated and threatened in pune for not giving donation for ganesh festival

गणेश पूजा के नाम पर मुस्लिम मजदूरों से वसूली और कराई उठक-बैठक

घटना से डरे मजदूरों ने काम छोड़ दिया. कई अपने घर यूपी वापस लौट गए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
अविनाश जानू
22 अगस्त 2016 (Updated: 22 अगस्त 2016, 11:34 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
यूपी के 11 मुस्लिम मजदूरों को पुणे में सरेआम कान पकड़कर उठक-बैठक कराई गई और धमकाया गया. पुलिस ने जो बताया, उसके हिसाब से श्री राम गणेश मंडल के लोग मजदूरों से चंदा मांग रहे थे. और चंदा न देने पर मंडल के लोगों ने उनके साथ ऐसा किया. तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इस घटना के बाद से मजदूर डरे हुए हैं. उनमें से कुछ तो पुणे छोड़कर अपने घर यूपी वापस लौट गए हैं. इन सभी मजदूरों की उम्र 20 से 40 साल के बीच है. इन सबने अपनी नौकरी भी छोड़ दी है. ये घटना है 15 अगस्त की. जब गणेश मंडल के कुछ सदस्य पिंपरी-चिंचवाड़ में जो क्राउन बेकरी है, वहां पर गणपति वरगनी यानी गणेश पूजा के लिए चंदा मांगने गए थे. पुलिस ने बताया कि ये लोग जब चंदा मांगने पहुंचे, तो चंदे को लेकर उनमें और मजदूरों में बहस हुई. क्योंकि ये 100 रुपये हर मजदूर से मांग रहे थे और उधर हर मजदूर बस 50 रुपये देने को ही तैयार था. जिसके बाद मंडल के इन लोगों ने मजदूरों को धमकाया और उनसे उठक-बैठक भी कराई. इतना ही नहीं मंडल के सदस्यों ने अपने मोबाइल पर उनका वीडियो भी रिकॉर्ड किया. और बाद में वीडियो शेयर किया. ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर महेश स्वामी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,
“हमने गणेश मंडल के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. उनको इसके लिए जमानत मिल जाएगी. तीनों अभियुक्तों को सोमवार को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस भेज दी गई है.”
शिकायत के लिए कई लोगों के आने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की. शिकायत करने वाले मजदूर बेकरी की नौकरी अब छोड़ चुके हैं. बेकरी में काम करने वाले एक आदमी से बात की गई तो उसने कहा - हमें नहीं पता कि वो लोग कहां हैं. हो सकता है वो लोग पुणे से जा चुके हों. बेकरी चलाने वाले ने पूरे मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. उसका बस इतना ही कहना था कि मामला खत्म हो चुका है. हम इसे खींचना नहीं चाहते. इंस्पेक्टर स्वामी ने भी कहा कि उन मजदूरों में से 3-4 यूपी में अपने गांव जा चुके हैं. और बाकी डर के चलते काम पर नहीं आ रहे हैं. घटना का वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=f86mvSQSrZI

ये भी पढ़ें-

कल्चर मिनिस्टर महेश शर्मा का बॉडीगार्ड तो गुंडई पर उतर आया!

Advertisement