The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Muslim couple thrashed on suspicion of carrying beef in kushinagar express

'सोचा अब शिकायत क्यों करें, कम से कम हम जिंदा तो हैं'

बीफ रखने के शक में पीटे गए जोड़े का सारे विवाद के बाद जो कहना है. वो बताता है हम खड़े कहां हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
Source- ANI
pic
आशीष मिश्रा
16 जनवरी 2016 (Updated: 16 जनवरी 2016, 10:21 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नसीमा बानो और मोहम्मद हुसैन से कुशीनगर एक्सप्रेस में मारपीट की गई है. गोरक्षक समिति खिरकिया के लोगों ने. इस शक में कि वो बीफ ले जा रहे हैं. उनसे सामान चेक कराने को कहा जिससे झगड़ा हो गया. पुलिस केस हुआ. इस सब के बाद नसीमा बानो ने कहा कि हम पूरे बवाल से इतना डर गए थे कि सोच रहे थे अपनी शिकायत भी वापिस ले लें जो पुलिस में की है. सारे बवाल के बाद हम जिंदा थे. शिकायत करके क्यों मुसीबत मोल लें. मोहम्मद हुसैन हरदा जिले में रहते हैं. देव कॉलोनी में. बताते हैं कि उनके घर के आस-पास ढेरों हिंदू रहते हैं. कुछ साल पहले तक वो स्टील फ्रेम बनाते थे, जो गणेश उत्सव में लगते थे. कॉलोनी में भागवत की कथा होती थी तो हम उसमें भी रुकते-मदद करते थे. ये बात मोहम्मद ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को बताई. हुआ ये था कि गोरक्षक समिति खिरकिया के लोगों को खबर मिली की कुशीनगर एक्सप्रेस से गोमांस ले जाया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पहुंचे. ट्रेन में चढ़े. सबके सामान की तलाशी लेने लगे. मोहम्मद हुसैन और नसीमा बानो ने मना किया होगा. तो उनसे भिड़ गए. झगड़ा होने लगा. मोहम्मद ने भी अपने आठ आदमी बुला लिए. दोनों गुट लड़ लिए. रेलवे पुलिस में काउंटर केस हो गया है. गौ रक्षा समिति वाले जेल गए. दूसरे गुट के लोग भी गिरफ्तार हुए. फिलहाल सब जमानत पर छूट गए. जांच हुई पता लगा गोमांस नहीं था भैंस का मांस था. कुशीनगर एक्सप्रेस लोकमान्य टर्मिनल से चलती है. गोरखपुर जाती है. गोरखपुर, उत्तरप्रदेश में है. वहां के सांसद योगी आदित्यनाथ हैं. कुशीनगर भी उत्तरप्रदेश में है, वहां गौतम बुद्ध का निर्वाण हुआ था. गौतम बुद्ध युद्ध नहीं चाहते थे. गौतम बुद्ध के नाम पर गौतम बुद्ध नगर का नाम पड़ा. वहां दादरी है, दादरी में एक आदमी को मार दिया गया. उसके यहां भी गोमांस नहीं रखा था.

Advertisement