The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mumbai Saga trailer John Abrah...

'मुंबई सागा' के ट्रेलर में इतने पुराने मसाले पड़े हैं कि डिश ख़राब हो गई है

कोई इनको समझाएं कि क्लीशे डायलॉग्स पर सीटियां पड़ने का ज़माना गया.

Advertisement
Img The Lallantop
मुंबई सागा
pic
लल्लनटॉप
26 फ़रवरी 2021 (Updated: 26 फ़रवरी 2021, 11:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'मुंबई सागा' 19 मार्च 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. आज फ़िल्म का ट्रेलर आया है. ये फ़िल्म 80 और 90 के दशक की मुंबई पर बेस्ड है. इस फ़िल्म में पहली बार आपको जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी एक साथ देखने को मिलेंगे. जॉन जहां गैंगस्टर अमर्त्या राव की भूमिका में हैं. वहीँ इमरान इंस्पेक्टर विजय सावरकर का रोल निभा रहे हैं. इनके अलावा करैक्टर रोल्स में सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, रोहित रॉय, अमोल गुप्ते, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म में समीर सोनी, काजल अग्रवाल, अंजना सुखानी जैसे और भी नाम हैं जिनकी इस ट्रेलर में हल्की सी ही झलक मिलती है. #सेम सागा'मुंबई सागा' में जॉन अब्राहम
'मुंबई सागा' में जॉन अब्राहम


इस ट्रेलर ने हमारी उस बात पर पर मोहर लगा दी है जो हमने टीज़र देख कर कही थी. कि संजय गुप्ता नए पैकेट में पुराना माल बेच रहे हैं. ट्रेलर देखकर ये साफ़ तौर से कहा जा सकता है कि फ़िल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता अपनी ‘कांटे', 'शूटआउट एट लोखंडवाला', ‘शूटआउट एट वडाला' जैसी फिल्मों के प्लॉट और सफ़लता को यहां दोहराने की कोशिश भर कर रहे हैं. # क्या है Mumbai Saga की स्टोरी? गैंगस्टर अमर्त्या राव यानी जॉन इतिहास में हुए हर बम्बइया डॉन की तरह मुंबई पर राज करने का सपना देखता है. हर गैंगस्टर की तरह इसकी भी राइवल गैंग से वॉर चल रही है. जिसके लीडर ट्रेलर से अमोल गुप्ते उर्फ़ गायतोंडे लग रहे हैं. दोनों की दुश्मनी चल रही है. इसी बीच अमर्त्या किसी बिज़नेसमैन का क़त्ल कर देता है. उनकी पत्नी पुलिस स्टेशन में आकर अमर्त्या को मारने वाले पुलिसवाले को दस करोड़ देने का ऐलान करती हैं. और तब इमरान की एंट्री होती है. फ़िर वही मारधाड़ और डायलाग बाज़ी.

‘टाइम तो हर किसी का आता है, मेरा दौर आएगा’

‘बंदूक तो शौक के लिए रखता हूं, डराने के लिए तो नाम ही काफ़ी है'

‘तेरी गाड़ी बुलेटप्रूफ है, तू नहीं’

ऐसी ओवर द टॉप वाली पंचलाइन्स से ट्रेलर खचाखच लदा पड़ा है. ट्रेलर में इतनी हैं, तो पता नहीं फ़िल्म में कितनी होंगी. याद दिला दें फ़िल्म के डायरेक्शन के साथ-साथ फ़िल्म का लेखन भी संजय गुप्ता ने ही किया है. संजय को ये बात समझनी होगी कि अब ऐसी पंचलाइन्स पर सीटी पड़ने का ज़माना बीत चुका है. वही वार्म रंगों में सजे स्लो-मोशन एक्शन सीन्स को देख-देख कर जनता अब ऊब चुकी है. दूसरा संजय जिन कोरियाई और टैरंटीनो की फिल्मों से हैविली इंस्पायर्ड होकर ज्यादातर फिल्में बनाते आए हैं, वो फिल्में अब आम दर्शकों तक भी पहुंच चुकी हैं. इस वक़्त जनता ओरिजनल और असल दिखने वाला कंटेंट चाहती है, ना कि किसी हिट गैंगस्टर फ़िल्म की फर्स्ट कॉपी. #एक्टिंगजॉन अब्राहम अपने पुराने अंदाज़ में चीखते हुए.
जॉन अब्राहम अपने पुराने अंदाज़ में चीखते हुए.


जॉन अब्राहम के ट्रेलर में दिखे पहनावे से, उनके डायलाग बोलने के अंदाज़ से, उनके फोकस्ड मसल्स से, उनके हाव-भाव के तरीके से हमें जॉन की सारी पुरानी फिल्मों की झलकियां ज़हन में आ गईं. ट्रेलर में कभी वो 'शूटआउट एट वडाला’ के मान्या सुर्वे दिखे, तो कभी 'सत्यमेव जयते’ के वीर राठौर. जॉन पर ज़ोर-ज़ोर से गला फाड़ के डायलॉग बोलना ज़रा सा भी नहीं भाता है. इनके अलावा ट्रेलर में इमरान हाशमी पुलिस वर्दी में जॉन की तरह पंचलाइन पे पंचलाइन मारते हुए दिख रहे हैं. साथ में जॉन के साथ मार-पिटाई भी कर रहे हैं. ट्रेलर में दिखी इनकी फाइट कुछ-कुछ ‘फ़ास्ट 5' के फाइट सीन जैसी प्रतीत होती है. #संजय गुप्ता क्या कहते हैंसंजय ने मीडिया को दिए अपने स्टेटमेंट में कहा,
 “25 साल  और 17 फिल्मों के बाद मुझे अपने दर्शकों को कुछ बड़ा और बेहतर देना ज़रूरी लगा. मुंबई सागा मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फ़िल्म है, जिसे एक दूरदर्शी निर्माता की आवश्यकता थी. मैं भूषण कुमार का बेहद शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने इस फ़िल्म में अपना विश्वास दिखाया. ये एक ऐसी कहानी है जिसे स्क्रीन पर दिखाया जाना बेहद ही ज़रूरी है."
टीज़र और ट्रेलर देखकर जितना नज़र आता है, उस बेसिस पे हमारे हिसाब से तो 'मुंबई सागा' में कुछ नयापन महसूस नहीं होता. अब इसमें जब सब कुछ पुरानी फिल्मों जैसा ही है, तो आप भी ओटीटी पर पुरानी फिल्में ही देख डालिए. बाकी तो किसी को कोई रोक पाया है जो हम रोक लेंगे!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement