राइड कैंसिल कर सीधे पैसे देने से मना किया तो OLA ड्राइवर ने हेलमेट से मारा
पुलिस बोली- "ज्यादा चोट नहीं लगी."

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने ओला (Ola) या उबर (Uber) से राइड बुक की हो. और ड्राइवर ने आपसे कहा हो कि आप राइड कैंसिल कर उसे डायरेक्ट उतने पैसे दें, जितना ऐप पर शो हो रहा है. कभी-कभार ऐसा होता ही है. लेकिन इस वजह से अगर मामला मारपीट तक पहुंच जाए, तो खबर बनती है. मुंबई के एक शख्स ने एक ओला बाइक ड्राइवर पर ऐसे ही मामले को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है.
"हेलमेट से सिर पर मारा"वरुण सिंह नाम के शख्स ने ट्विटर पर इस मामले की जानकारी दी है. वरुण के मुताबिक उन्होंने फीनिक्स मॉल से कहीं जाने के लिए ओला बुक की थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि परवेज खान नाम के ओला बाइक ड्राइवर ने उनसे ओला राइड कैंसिल कर अलग से सीधे पेमेंट करने को कहा था. वरुण सिंह के मुताबिक जब उन्होंने इससे इनकार किया तो ड्राइवर ने उन्हें मुक्का मारा और फिर अपने हेलमेट से उनके सिर पर वार किया. इस वजह से ड्राइवर का हेलमेट भी टूट गया.
वरुण सिंह ने एक वीडियो भी ट्विटर पर डाला है. वीडियो में एक शख्स वीडियो बनाता दिख रहा है. वरुण सिंह के मुताबिक ये आरोपी बाइक ड्राइवर है. 29 सेकेंड के इस वीडियो में वरुण ड्राइवर पर आरोप लगा रहे हैं कि ड्राइवर ने उनसे ओला राइड कैंसिल करके डायरेक्ट पैसे देने को कहा. वहीं वीडियो में ड्राइवर की ओर से कहा जाता है कि वरुण झूठ बोल रहे हैं.
वरुण के मुताबिक जब उन्होंने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तभी ड्राइवर ने भी वीडियो बनाना शुरू कर दिया. अचानक ड्राइवर दूर जाने लगा, तो वो भी जाने की सोचने लगे और जैसे ही उन्होंने अपना कैमरा ऑफ किया, ड्राइवर ने उन पर हमला कर दिया.
एक दूसरे वीडियो में ड्राइवर को मारने की बात कबूल करते सुना जा सकता है. इसमें ड्राइवर ने कहा,
पहले FIR नहीं लिख रही थी पुलिस!हां, तो मैंने मारा है. मैं कह तो रहा हूं. जा बोल जिसको बोलना है.
वरुण सिंह ने अपने एक ट्वीट में बताया कि हमले के बाद वो अस्पताल गए. इलाज कराने के बाद वे पुलिस स्टेशन गए, लेकिन पुलिस ने कहा कि उनकी चोटें इतनी नहीं हैं कि FIR दर्ज की जाए.
हालांकि, बाद में वरुण ने ही जानकारी दी है कि पुलिस ने उनका केस दर्ज कर लिया है. वरुण ने ट्वीट किया,
आखिर उन्होंने (पुलिस) FIR दर्ज कर ली, मुझे भी एक सामान्य जीवन जीना पसंद है, मैं मुसीबतें नहीं चाहता. मुझे सड़क पर पीटा जाना या पुलिस थाने जाना पसंद नहीं है. लेकिन मेरी एक समस्या है, अगर कुछ गलत हो रहा है तो मैं उसे होने नहीं दे सकता.
वरुण ने बताया कि FIR दर्ज करने के बाद पुलिस उन्हें रात में फिर से घटना की जगह पर ले गई थी, जहां उन्हें हेलमेट का एक टुकड़ा मिला.
वीडियो- ‘जाना कहां है?’ पूछकर अब कैब कैंसल नहीं कर पाएंगे ओला ड्राइवर्स