The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mumbai Hit and run in Mulund Audi car hit two auto rickshaws auto driver is critical

पोर्श, BMW के बाद अब ऑडी से हिट एंड रन का मामला, दो ऑटो को मारी टक्कर

Mumbai के मुलुंड में एक तेज़ रफ़्तार ऑडी ने 2 ऑटो रिक्शों को टक्कर मार दी. इसमें ऑटोरिक्शा सवार चार लोग घायल हो गए.

Advertisement
 Mulund police station seized Audi car
मुलुंड पुलिस ने कार ज़ब्त कर जांच शुरू कर दी है. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हरीश
22 जुलाई 2024 (Updated: 22 जुलाई 2024, 04:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र में हिट एंड रन केस का सिलसिला जारी है. मुंबई और पुणे के बाद एक और हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इस बार फिर मुंबई से. दरअसल, मुंबई के मुलुंड में एक तेज़ रफ़्तार ऑडी की टक्कर 2 ऑटो रिक्शा से हो गई (Mulund Hit and run case). इस एक्सीडेंट में ऑटो में सवार ड्राइवर समेत 4 लोग घायल हो गए. इसमें से एक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, तेज़ रफ़्तार ऑडी ने दो ऑटो को टक्कर मार दी. इसमें दोनों ऑटो के ड्राइवर और 2 अन्य घायल (घायल ऑटो रिक्शे पर ही बैठे थे) हो गए. इनमें से एक ऑटो रिक्शा का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है. ऑटो रिक्शे को भी भारी नुक़सान हुआ है. रिक्शे और ऑडी कार की टूटी-फूटी हालत में तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल है. मुलुंड थाने की पुलिस ने ऑडी को ज़ब्त कर लिया है. हालांकि, दुर्घटना के बाद से उसका ड्राइवर लापता है.

ये भी पढ़ें - अब NCP नेता के बेटे ने किया 'एक्सीडेंट', टेंपो-ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, दो लोग घायल

पुणे में दो पुलिस कांस्टेबल को मारी गई टक्कर

समय 7 और 8 जुलाई की दरमियानी रात 2 बजे. जगह पुणे में ओल्ड पुणे-मुंबई राजमार्ग पर हैरिस ब्रिज के नीचे. खड़की पुलिस स्टेशन में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल बाइक से पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे. तभी पीछे से एक चारपहिया गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे एक कांस्टेबल समाधान कोली की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे कांस्टेबल पी. सी. शिंदे बुरी तरह घायल हो गए. दुर्घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया.

नाबालिग ने पोर्श कार से 2 IT प्रोफेशनल्स उड़ाया

पुणे में एक नाबालिग ने अपनी पोर्श कार से बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार दो IT प्रोफेशनल्स अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी.  इस मामले में गिरफ़्तारी के कुछ घंटे बाद ही नाबालिग को ज़मानत मिल गई, सड़क सुरक्षा पर 300 शब्दों के निबंध लिखने की शर्त के साथ. इसके बाद देशभर में हंगामा मचा. मामला बढ़ते देख पुलिस और सरकार एक्शन में आई और फिर कोर्ट की तरफ से आरोपी की जमानत रद्द की गई.

महिला को घसीटते ले गई BMW

हिट एंड रन का एक और केस दर्ज हुआ मुंबई के ही वर्ली इलाके में. 7 जुलाई को एक BMW गाड़ी ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें महिला की मौत हो गई थी. हादसे में शामिल BMW गाड़ी शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह की थी और एक्सीडेंट के दौरान उनका 24 साल का बेटा मिहिर गाड़ी ड्राइव कर रहा था. बताया गया कि कार 100 मीटर तक महिला को घिसट कर ले गई. लोगों ने देखा तो चिल्लाए. इसके बाद मिहिर ने कार रोककर उसमें फंसे बाइक सवार को निकालकर सड़क पर फेंक दिया. फिर फरार हो गया.

वीडियो: पुणे पोर्श एक्सीडेंट: नाबालिग आरोपी की मां अरेस्ट, ब्लड सैंपल में 'खेल' का आरोप है

Advertisement