इंडियन पुलिस की भद्दी शक्ल दिखाता वीडियो हुआ वायरल
गाड़ी से बीच पर गए थे. पुलिस ने कहा घर जाओ. वजह पूछी तो की गाली गलौज.
Advertisement

फोटो - thelallantop
गर्व पिक्चर देखी है? सलमान खान स्क्रीन पर खच्च-खच्च कर के क्रॉस बना देता था. पूरी फिल्म में कहता था - म पो से. वही म पो से यानी महाराष्ट्र पोलीस सेवा ने रात के दो बजे कभी न सोने वाली बम्बई में लड़कों के एक ग्रुप की रात काली कर डाली.
कार में बैठ के गए थे बीच पे. समंदर के किनारे की हवा लेने. न शराब पी, न गांजा फूंका. यहां तक कि सिगरेट भी नहीं पी रहे थे. बस खड़े थे. समंदर किनारे. तब तक आई पुलिस. जीप में. म पो से की जीप. एक पुलिसवाले ने कहा कि इत्ती रात में क्या कर रहे हो, घर जाओ. इनने पूछ लिया कि काहे जायें? बस. हो गयी गड़बड़. संभाल नहीं पाए. महाराष्ट्र पुलिस की सेवा का बांध खुल गया. और लगी सेवा बरसने. गालियों के रूप में. धक्का-मुक्के के रूप में. लड़के परेशान थे. पुलिस गरम. वीडियो बना लिया गया है. फेसबुक पर डाल दिया गया है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.
[facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/anandsachar/videos/10154404386913788/"]