The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mumbai boat accident Body of 7 year old child Zohan found Navy searched

मुंबई नाव हादसा: 3 दिन बाद 7 साल के बच्चे का शव मिला, एक्सीडेंट के बाद से था लापता

Zohan नाम का ये बच्चा हादसे के वक्त अपने माता-पिता के साथ नाव में सवार था. नौसेना और तटरक्षक बल के अधिकारी हादसे के बाद पिछले तीन दिनों से शव की तलाश कर रहे थे. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है.

Advertisement
Mumbai boat accident Body of 7 year old child missing in found Navy searched...
मुंबई नाव हादसे में मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
21 दिसंबर 2024 (Updated: 21 दिसंबर 2024, 09:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई नाव हादसे (Mumbai Boat Accident) में लापता हुए 7 साल के बच्चे का शव शनिवार, 21 दिसंबर को बरामद हुआ है. जोहान (Zohan) नाम का ये बच्चा हादसे के वक्त अपने माता-पिता के साथ नाव पर सवार था. नौसेना और तटरक्षक बल के अधिकारी हादसे के बाद पिछले तीन दिनों से शव की तलाश कर रहे थे. बता दें कि 18 दिसंबर को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास भारतीय नौसेना की एक स्पीड बोट ने एक नाव को टक्कर मार दी थी. जिस वजह से ये हादसा हुआ था. स्पीड बोट और नौका पर सवार 113 लोगों में से 15 की मौत हो गई और दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया. नौसेना की बोट पर छह लोग सवार थे, जिनमें से दो बच गए.

जोहान के शव के सर्च ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान बहुत मुश्किल था, क्योंकि ये हादसा पूर्णिमा के दिन हुआ था. पूर्णिमा के दिन समुद्र में ऊंची और तेज लहरें उठती हैं. इसी वजह से तलाशी अभियान के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए थे. इसके बावजूद नौसेना और तटरक्षक बल ने नौ जहाजों के साथ मिलकर लगातार तलाशी अभियान जारी रखा.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पुलिस ने लापता बच्चे को खोजने के लिए मछुआरों के अलावा मुंबई पोर्ट ट्रस्ट जैसी एजेंसियों की भी मदद ली थी. जोहान के पिता अशरफ ने बताया कि उसे आखिरी बार उसकी मां सकीना पठान की बाहों में देखा गया था. सकीना पठान भी हादसे का शिकार हो गई थीं. जोहान के पिता ने आगे बताया कि नाव कथित तौर पर क्षमता से ज्यादा भरी हुई थी. साथ ही नाव में सुरक्षा उपायों की भी कमी थी. 

ये भी पढ़ें: मुंबई के समुद्र में नौसेना की स्पीडबोट ने 110 यात्रियों से भरी फेरी को मारी टक्कर, 13 की मौत

इससे पहले अशरफ ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया था-

“हम देख सकते थे कि नाव क्षमता से अधिक भरी हुई थी. मैं अपने दस महीने के बच्चे को पकड़े हुए था और मेरी पत्नी सकीना, जोहान को पकड़े थीं. हादसे के दौरान मेरी पत्नी, मैं और मेरे परिवार के दूसरे सदस्य कोई भी लाइफ़ जैकेट नहीं ढूंढ पाए.”

दरअसल पीड़ित परिवार, गोवा के मापुसा का रहना वाला था. जो किसी काम के लिए मुंबई आया था. वे बुधवार, 18 दिसंबर को गेटवे ऑफ़ इंडिया से बोट पर सवार हुए और एलीफेंटा गुफाओं की ओर जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया.

वीडियो: मुंबई बस हादसा: पुलिस की पूछताछ में क्या नई जानकारी मिली?

Advertisement