The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mulayam Singh Yadav Wife Sadhn...

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, फेफड़े के संक्रमण से जूझ रही थीं

साधना गुप्ता को चार दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
Sadhna Gupta
साधना गुप्ता का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. (फाइल फोटो)
pic
मुरारी
9 जुलाई 2022 (Updated: 9 जुलाई 2022, 07:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का नौ जुलाई को निधन हो गया. साधना गुप्ता को चार दिन पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था. साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर को लखनऊ ले जाया जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दुख जताया,

"समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय नेता जी की पत्नी श्रीमती साधना यादव जी की मृत्यु, अत्यंत दुखद. भावपूर्ण श्रद्धांजलि."

साधना गुप्ता के निधन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा,

"पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भगवान उनको अपने श्री चरणों में जगह दें. आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दें."

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी,

"उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. भगवान श्री मुलायम सिंह जी और उनके परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दें. ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें."

साल 2003 में मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती यादव का निधन हो गया था. इसके बाद साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की पत्नी बनीं. साधना गुप्ता उत्तर प्रदेश के इटावा के बिधुना तहसील की रहने वाली थीं. 4 जुलाई 1986 में उनकी शादी फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से शादी हुई थी. इनकी शादी के  बाद 7 जुलाई 1987 में प्रतीक यादव का जन्म हुआ था.

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की मां मूर्ति देवी बीमार रहती थीं. उस दौरान नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहीं साधना गुप्ता ने लखनऊ के एक नर्सिंग होम और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज में मूर्ति देवी का काफी ख्याल रखा था. ऐसा कहा जाता है कि उसी समय से मुलायम और साधना एक-दूसरे के करीब आए थे.

वीडियो- CM योगी ने मुलायम सिंह यादव को लेकर जो कहा वो अखिलेश यादव को चुभेगा!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement