12 जनवरी 2016 (Updated: 12 जनवरी 2016, 02:28 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
फिल्म वाले अक्सर कोसे जाते हैं कि थिएटर से आगे जाकर नाम कमा लिए लेकिन थिएटर के लिए कुछ किया नहीं. पेबैक की बारी है. एक हैं मुकेश छाबड़ा, कास्टिंग डायरेक्टर हैं. पहले थिएटर से जुड़े थे,नौ साल एनएसडी में काम किए हैं. उन्हीं की कास्टिंग कंपनी मुंबई में 13 से 17 जनवरी के बीच 'खिड़कियां थिएटर फेस्टिवल' जमाने जा रही है.
कार्यक्रम में फीता काटने और दिया जलाने का जिम्मा इम्तियाज अली और विकास बहल संभालेंगे. 5 दिन कार्यक्रम चलेगा. आयुष्मान खुराना, स्वानंद किरकिरे, पीयूष मिश्रा, मानव कौल और कुमुद मिश्रा परफॉर्म करेंगे.
इस फेस्टिवल में फिल्म वाले और बड़े-बड़े नाम आएंगे, जो ढ़ंग का सिनेमा बनाते हैं और ढ़ंग का काम करते हैं. पांच प्ले भी होने हैं. 'गुन्नो बाई' , 'द शैडो ऑफ ऑथेलो', 'ओल्ड मंक', 'ब्लैकबर्ड' और 'कोई बात चले' . इनमें 'द शैडो ऑफ ऑथेलो' को छोड़कर बाकी के चार प्ले तो पहली बार मुंबई में होंगे. पोस्टर ले आए हैं हम. बाकी आप अपने मतलब का तलाश लें.