The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ms dhoni fan ex neighbour bump...

फ्लाइट में धोनी के बगल में बैठे फैन ने ऐसा क्या बताया, दोनों दो घंटे बतियाते रह गए

फै़न ने धोनी से मिलने की कहानी अपने इंस्टाग्राम पर बताई. ये भी बताया कि लोग धोनी को ‘कैप्टन कूल’ क्यों कहते हैं.

Advertisement
viral post of ms dhoni fan on flight
फै़न ने धोनी से मिलने की कहानी अपने इंस्टाग्राम पर बताई. (फ़ोटो/Instagram @chandan20007)
pic
मनीषा शर्मा
24 सितंबर 2023 (Updated: 24 सितंबर 2023, 07:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni. इन्हें लोग ‘कैप्टन कूल’ के नाम से भी जानते हैं. आप कहीं भी जाओ आपको धोनी के फै़न मिल जाएंगे. कारण? एक नहीं, कई कारण हैं. एक कारण हम आपको बता देते हैं, उनकी सादगी. ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हाल ही में उनका एक फै़न धोनी से फ्लाइट में मिला. फै़न ने धोनी से मिलने की कहानी अपने इंस्टाग्राम पर बताई. ये भी बताया कि लोग धोनी को ‘कैप्टन कूल’ क्यों कहते हैं.

इस फै़न का नाम चंदन है. चंदन ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक फ़ोटो शेयर की. चंदन का कहना है कि उन्होंने मुंबई से रांची की अपनी फ्लाइट में आखिरी मिनट में किसी से सीट बदली, जिसकी वजह से वो धोनी से मिल पाए. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 

“धोनी हमारे शहर का गौरव हैं. हमारे घरों के बीच की दूरी एक किलोमीटर से भी कम है. जहां मैं 20 साल तक रहा. मैं उनके खेल का बहुत बड़ा फै़न हूं, फिर भी कभी उनसे मुलाकात नहीं हुई. लेकिन भगवान ने मेरे लिए यह सब प्लान किया था. कौन जानता था कि आखिरी मिनट में पिछली सीट से आगे वाली सीट पर आना मेरी ज़िंदगी का सबसे अच्छा पल साबित हो जाएगा. फ्लाइट में बैठने के कुछ देर बाद मैंने एक आवाज़ सुनी. किसी ने मुझसे विंडो सीट की मांग की और वह कोई और नहीं बल्कि खुद माही थे. ये एक सपने के सच होने जैसा था. मैं सरप्राइज़ रह गया. मुझे यह समझने में एक पल लगा कि क्या हो रहा था. उनकी सादगी ने उस पल को और अच्छा बना दिया.”

ये भी पढ़ें: ऑटोग्राफ दूंगा चॉकलेट नहीं! धोनी का ये वीडियो देख पीछे खड़े 'डॉनल्ड ट्रंप' भी निहाल हो गए होंगे

धोनी से कैसे बात हुई?

चंदन ने आगे बताया कि धोनी को जैसे ही पता चला कि हम एक ही शहर से हैं तो वो फ्लाइट में सोए नहीं. उन्होंने दो घंटे बात की. उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप, वैकेशन प्लान, फ़ेवरेट फ़ूड तक सबकुछ डिस्कस किया. उन्होंने लिखा, 

“हमने रांची से लेकर धोनी के ऑटोमोबाइल के प्रति प्रेम के बारे में बात की. धोनी ने बताया कि कैसे वो हर सुबह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ते हैं. धोनी के शांत स्वभाव से पता चलता है कि लोग उन्हें कैप्टन कूल क्यों कहते हैं.”

लोग क्या बोल रहे हैं?

चंदन ने धोनी के साथ की फ़ोटो 23 सितंबर को शेयर की थी. इसके बाद से लोगों ने पोस्ट पर कॉमेंट्स की भरमार कर दी. आलोक नाम के एक यूजर ने लिखा,

“भाई को ज़िंदगी भर के लिए प्रोफाइल पिक्चर मिल गई.”

अभिनव नाम के यूजर ने लिखा, 

“मुझे लगता है कि ये आपकी ज़िंदगी के सबसे अच्छे पलों में से एक है.”

  

क्या आप भी ऐसे किसी फ्लाइट में 'कैप्टन कूल' से मिले हैं? अगर हां तो हमे कॉमेंट बॉक्स में बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: धोनी ने बाइक पर क्रिकेटर को लिफ्ट दी, बाइक से निकलता धुआं देख क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement