बीजेडी सांसद बोले, 'पाकिस्तानी सांसद तो फ्रेंडली हैं'
एक्ट्रेस रम्या पर देशद्रोह का केस होने की नौबत आई, बीजेडी वालों के सुर भी तो वैसे ही हैं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
शुरू एक्ट्रेस- पॉलिटीशियन रम्या से करते हैं. उन्होंने कहा था, "पाकिस्तान नर्क नहीं है. वहां भी हमारे जैसे इंसान रहते हैं." बीजेपी एकदम नाराज हो गई. लाखों भावनाएं आहत हुईं. एक वकील ने रम्या के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की अर्जी डाल दी. खैर, रम्या को छोड़ो कलिकेश नारायण की सुनो. पाकिस्तान के बारे में उनके खयालात भी लगभग वैसे ही हैं.
कैलाश नारायण सिंह देव बीजेडी से लोकसभा सांसद हैं. उनके साथ राजस्थान से बीजेपी सांसद देवजी पटेल और समाजवादी पार्टी से आलोक तिवारी. ये लोग पाकिस्तान गए थे भारतीय संसदीय शिष्टमंडल के रूप में. वहां पाकिस्तानी सांसदों के साथ उनकी मीटिंग थी.
कैलाश ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को बताया कि पाकिस्तान के लोगों ने उनका ध्यान खूब अच्छे से रखा, खूब सेवा-स्वागत किया. माने वहां से भरा-भुच्च खुश होकर लौटे हैं माननीय लोग.
रम्या के साथ जो केस का लफड़ा भिड़ाया जा रहा है, उस पर उनसे पूछा गया. बोले, बेकार है ये सब काम. ये रम्या का पर्सनल ओपीनियन है. उनकी बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए. देशद्रोह का कानूनी टर्म जो है, उसी तरह इस्तेमाल किया जाए. पर्सनल ओपीनियन को बख्श दो.
वहां जब उनसे कश्मीर मुद्दे पर सवाल हो रहे थे, तो पाकिस्तानी सांसदों ने कहा, "सुनो, इस तरह के मुद्दों पर बात करने के लिए ये मीटिंग नहीं है."