The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mp police arrested rape accuse...

जादूगर बन गया था रेप का फरार आरोपी, पुलिस ने पहले देखा उसका शो, फिर दबोचा

जादूगर बन गया, प्रदेश बदल दिया और दूसरा आधार कार्ड भी बनवा लिया फिर भी पुलिस ने 15 साल बाद पकड़ लिया

Advertisement
mp police arrested rape accused turned magician
10 हजार का इनामी रेप आरोपी गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
pic
ज्योति जोशी
14 जून 2022 (Updated: 14 जून 2022, 01:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) से रेप के एक आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वहां अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. उसने जादूगर (Magician) का पेशा अपना लिया था और अपना दूसरा आधार कार्ड भी बनवा लिया था. आजतक से जुड़े जय नागड़ा की खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस को पता चला कि बलात्कार का आरोपी नानकराम बिहार के पटना में अपना मैजिक शो करने वाला है, तो पुलिस की एक टीम पटना रवाना हुई. पुलिस वालों ने पहले दर्शक बनकर नानकराम का पूरा शो देखा और शो खत्म होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

15 साल पुराना रेप का मामला

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले के जावर थाने में नानकराम रामेश्वर गवली के खिलाफ साल 2007 में रेप का मामला दर्ज किया गया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन, बाद में अदालत से आरोपी को जमानत मिल गई. मौके का फायदा उठाकर वो फरार हो गया और उसके बाद कभी कोर्ट में पेशी पर नहीं आया. फिर जब कोर्ट ने उसे गिरफ्तार कर पेश करने के लिए सख्त आदेश दिए, तो पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया.

पुलिस ने क्या बताया?

इसी बीच खंडवा पुलिस को जानकारी मिली कि नानकराम बिहार के मुजफ्फरपुर में रह रहा है और उसने जादूगरी का पेशा अपना लिया है. आरोपी ने वहां अपना दूसरा आधार कार्ड भी बनवा लिया. उसने अलग-अलग जिलों से जादू की कला सीखी और एक पूरी टीम के साथ मैजिक शो चलाने लगा. 

जावर थाने के टीआई शिवराम जाट ने जानकारी देते हुए आजतक को बताया,

नानकराम ने फरार होने के बाद ग्वालियर, लखनऊ और मुजफ्फरपुर से जादू की कला सीखी. उसके बाद वो उत्तरप्रदेश और बिहार में अपने शो करने लगा. उसके साथ एक पूरी टीम थी, जिसमें कुछ लड़कियां भी शामिल थीं.

पुलिस को जैसे ही उसके पटना में हो रहे शो की जानकारी मिली तो टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement