इस भारतीय कंपनी के लाखों ग्राहकों का डेटा लीक, सोचा न होगा, उससे ज्यादा नुकसान कस्टमर को हो सकता है
ऑडियो प्रोडक्ट्स की दुनिया में सबसे ज़्यादा पहने और इस्तेमाल किए जाने वाला ब्रैंड है (boAt) बोट. इसके 75 लाख कस्टमर्स के पर्सनल डेटा में सेंध लगी है.

ऑडियो प्रोडक्ट्स और स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी, बोट लाइफ़ स्टाइल (boAt Lifestyle). ख़बर है कि कंपनी के 75 लाख कस्टमर्स का डेटा लीक हो गया है. व्यक्तिगत जानकारी (PII) - जैसे नाम, पता, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी - डार्क वेब (Dark Web) पर बिकने के लिए उपल्ब्ध है.
डेटा कैसे गया?साल 2016 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने boAt शुरू की थी. अब ये अपने फ़ील्ड में देश के सबसे ज़्यादा पहने और इस्तेमाल किए जाने वाला ब्रैंड बन चुका है. अपने किफ़ायती इयरफ़ोन और स्पीकर्स की वजह से ये भारतीय यूज़र्स के बीच ख़ासा लोकप्रिय है.
फ़ोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, क़रीब 2 जीबी डेटा में सेंध लगी है. हालांकि, इसके बड़े नुकसान भविष्य में सामने आ सकते हैं. थ्रेट इंटेलिजेंस रिसर्चर सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि जिन लोगों का डेटा लीक हुआ है, उन्हें धोखाधड़ी, फ़िशिंग घोटाले और आइडेंटिटी थेफ़्ट का जोख़िम ज़्यादा है. बैंक खातों, OTP (वन-टाइम-पासवर्ड) और क्रेडिट कार्ड के ज़रिए होने वाली धोखाधड़ी बढ़ सकती है, क्योंकि अब हैकर्स के पास अगले की सारी जानकारी होगी. इसे वो उन्हें फ़्रॉड कॉल या मेसेज करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - डार्क पैटर्न: ई-कॉमर्स कंपनियों का वो 'स्याह खेल', जिसे लेकर कोर्ट भी खरी-खोटी सुना चुका है
थ्रेट ऐनालिस्ट्स की मानें तो लीक करने वाले की प्रोफ़ाइल (ShopifyGUY) नई है. इस लीक के बाद फ़ोरम में उसका ठीक-ठाक नाम हो जाएगा.
boAt लाइफ़ स्टाइल ने अभी तक इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
क़ायदे से कंपनी को सभी यूज़र्स को सूचित करना चाहिए. इस बात की जांच करनी चाहिए कि हैकर डेटा तक पहुंचा कैसे. अगर वो कस्टमर्स के पर्सलन डेटा को इस तरह एक्सेस कर सकता है, तो कंपनी को अपनी सुरक्षा में व्यापक सुधार करना चाहिए.