The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • mood of the nation lok sabha election 2024 survey punjab haryana himachal pradesh chhattisgarh

आज लोकसभा चुनाव हुए तो पंजाब, हरियाणा में BJP का क्या हाल होगा? सर्वे में पता चला

Mood of The Nation: आगामी Loksabha Election में Punjab, Haryana, Himachal Pradesh और Chhattisgarh की राजनीति का तानाबाना क्या रहेगा? किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने की संभावना है. और किस दल को कितना प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है?

Advertisement
mood of the nation lok sabha election 2024 survey punjab haryana himachal pradesh chhattisgarh
पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. (तस्वीर साभार: PTI/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
8 फ़रवरी 2024 (Updated: 8 फ़रवरी 2024, 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आगामी लोकसभा चुनाव (General Elections 2024) को लेकर देशभर में हलचल शुरू है. सभी दलों के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन इन दलों के लिए ग्राउंड लेवल पर लोगों के क्या विचार हैं? यही पता लगाने के लिए इंडिया टुडे ने ‘मूड ऑफ द नेशन’ (Mood of the nation) सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज की तारीख में लोकसभा चुनाव होते हैं तो पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे ज्यादा सीटें जीतेंगी. वहीं हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है.

MOTN 2024

कुल 13 लोकसभा सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक इन दोनों दलों को पांच-पांच सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को 2 सीटें मिलने की संभावना है. अकाली दल को सिर्फ एक सीट मिलती हुई दिख रही है.

आम आदमी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 27.2 फीसदी हो सकता है. वहीं कांग्रेस का मत प्रतिशत 37.6 तक रह सकता है. भाजपा के खाते में 16.9 प्रतिशत, अकाली दल के पास 14.4 प्रतिशत और अन्य दलों के खाते में 3.9 प्रतिशत वोट जाता हुआ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: यूपी में लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी? 'मूड ऑफ द नेशन' में क्या पता चला?

2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब में भाजपा को 2, कांग्रेस को 8, आप को 1 और अकाली दल को 2 सीटों पर जीत मिली थी.

पंजाब के लिए Mood of The Nation का सर्वे
हरियाणा में BJP आगे

सर्वे के अनुसार, हरियाणा में भाजपा को दो सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. इसके बावजूद BJP को राज्य में सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. सर्वे की मानें तो राज्य में भाजपा और उनके सहयोगी दलों को 8 सीटें मिल सकती है. इनमें 1 सीट पर जेजेपी की भी जीत हो सकती है. वहीं कांग्रेस को 2 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में BJP को सारी 10 सीटों पर जीत मिली थी.

हरियाणा के लिए Mood of The Nation का सर्वे
हिमाचल प्रदेश में भाजपा का क्लीन स्वीप

'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भाजपा की चारों सीट पर जीत होती दिख रही है. वोट शेयर की बात करें तो भाजपा को 60 फीसदी, कांग्रेस को 29 फीसदी और अन्य दलों को 11 फीसदी वोट मिल सकते हैं. राज्य में पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को सभी सीटों पर जीत मिली थी.

हरियाणा के लिए Mood of The Nation का सर्वे
छत्तीसगढ़ में किसकी जीत?

छत्तीसगढ़ में भी BJP की बढ़त दिख रही है. 'मूड ऑफ द नेशन' के अनुसार, राज्य में भाजपा को 11 में से 10 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट से संतुष्ट होना पड़ सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 9 सीटों पर और कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी.

राज्य में भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 53.9 फीसदी होता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस के खाते में 38.2 प्रतिशत वोट आ सकते हैं. वहीं अन्य दलों को 7 से 8 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

वीडियो: NDA, 'INDIA' के वोट में 2% का अंतर, कितने पानी में PM मोदी और राहुल गांधी? MOTN Survey

Advertisement