The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Money heist season 5 volume 2:...

'मनी हाइस्ट' के आखिरी सीज़न की ये 6 बातें देखकर मैंने सिर पकड़ लिया

जितनी शिद्दत से इंतज़ार था, उतनी ही निराशा हुई है मितरों...

Advertisement
Img The Lallantop
'मनी हाइस्ट' वॉल्यूम 2 सीजन 5
pic
शुभम्
6 दिसंबर 2021 (Updated: 6 दिसंबर 2021, 01:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पांच सीज़न और पचास एपिसोड के बाद 'मनी हाइस्ट' कथा का समापन हो चुका है. प्रोफेसर और गैंग ने एक बार फ़िर सफ़लतापूर्वक स्पेन सरकार की चुंगी लगा दी है. अपने निर्मल स्वभाव के स्वामी प्रोफेसर साब ने भी पूरे निर्मल मन से देश की इकॉनमी ढहा दी. 'मनी हाइस्ट' के क्लाइमैक्स के लिए मैं बहुत ज़्यादा उत्साहित था. एज़ अ फैन खूब सारी थ्योरीज़ गढ़ ली थीं. पक्का यकीन था बहुत मज़ा आने वाला है. लग रहा था कि शो के राइटर कुछ ऐसा तड़काता-भड़कता लाएंगे कि अगले 2 हफ़्ते तक तो सभी 'मनी हाइस्ट' के हैंगओवर में ही घूमेंगे.
लेकिन मित्रों छन्न से जो टूटा है सपना कि अब तो जग सूना-सूना लग रहा है. 'मनी हाइस्ट' के राइटर्स ने क्लाइमैक्स में हमारी उम्मीदों पर ऐसा पानी फेरा, जैसे इसके बाद राइटर का काम छोड़कर पॉलिटिशियन बनने की तैयारी कर रहे हों.
खैर,अगर अभी तक आपने 'मनी हाइस्ट' के पांचवे सीज़न का अंतिम वॉल्यूम नहीं देखा है, तो बस 'रुक जा रे बंदे, थम जा रे बंदे' क्यूंकि आगे स्पॉइलर फट पड़ेंगे.
अब यहां से जितने भी लोग पढ़/देख रहे हैं, वो अपने रिस्क पर पढ़ें/देखें. स्पॉइलर के बाद मुझे हिचकियां नहीं आनी चाहिए भिया लोग.
अब हम आगे आपको छह ऐसे पॉइंट बताएंगे, जिनकी वजह से क्लाइमैक्स का पूरा मज़ा किरकिरा हो गया था. 1. हमको मालूम है, राइटिंग नामाकूल है पता नहीं क्यों ऐसा लगता है कि जैसे 'मनी हाइस्ट' के मेकर्स को भी पता था कि लास्ट के पांच एपिसोड कतई बंडल हैं. इसलिए उन्होंने जानबूझकर इस सीज़न को दो किश्तों में रिलीज़ किया. ताकि पूरा सीज़न बोगस ना कहलाए. वाकई में लोग सही कहते थे. टोक्यो ही इस शो की आत्मा है. क्यूंकि टोक्यो के साथ ही शो से थ्रिल, एंटरटेनमेंट, फन भी पंचतत्व में विलीन हो गया. पांच में से पहले तीन एपिसोड्स में कहानी बेहद ढीले ढंग से चलती है. बहुत से फ्लैशबैक आते हैं, जो शो की रफ़्तार धीमी कर देते हैं. आखिर के दो एपिसोड्स में कुछेक रफ़्तार आती है, तो लॉजिक गायब होने लगता है. 2. ज़बरदस्ती प्रमोशन नेटफ्लिक्स ने कुछ दिनों पहले ही अनाउंस किया है कि वो बर्लिन के ऊपर स्पिन ऑफ सीरीज़ बना रहे हैं. बस इस चक्कर में अंतिम पांच एपिसोड्स में मेन हाइस्ट से ज्यादा बर्लिन की बैक स्टोरी दिखाई गई. जिसका चल रही कहानी से कोई लेना-देना नहीं था. हम भी बर्लिन फैन हैं. जब स्पिन ऑफ आएगा, तब देख ही लेंगे. इतना 'इन योर फेस' प्रमोशन करने की क्या ज़रूरत है नेटफ्लिक्स वालों?
इनके और हमारे जीवन में अंत में निराशा ही नसीब होती है.
इनके और हमारे जीवन में अंत में निराशा ही नसीब होती है.

3. हृदय-परिवर्तन पर हृदय-परिवर्तन 'प्लास्टिक सर्जरी से चेहरा बदलना' और 'विलन का हृदय-परिवर्तन होना' ये राइटिंग के सबसे ईज़ी, लेज़ी, कमज़ोर शॉर्टकट माने जाते हैं. 'मनी हाइस्ट' में सबसे ज्यादा यही बात खली. यहां जो पल-पल किरदारों का हृदय-परिवर्तन हुआ उसने 'मनी हाइस्ट' को क्लीशे की श्रेणी में डाल दिया.
बर्लिन का लड़का राफेल. ये तो अपने बाप से भी बड़ा चोट्टा निकला. पहले तो अपने पिताजी की ही वाइफ को चुरा लिया. फिर अपने चचा का इतनी मेहनत से अड़ाया हुआ, सोना चुरा लिया. फिर जब अलिशिया ने सोना खोज लिया, तो लौंडे लेकर असलले समेत पहुंच गया. हमें लगा ये आस्तीन का सांप राफेल तगड़ा विलन निकल रहा है. अब होगी गैंगवॉर. लेकिन फिर अलिशिया ने एक प्रोफेसर की लिखी चिट्ठी राफेल को दी. जिस पर पता नहीं 'मेरे मुन्ने भूल ना जाना' लिखा था, या 'मम्मी कसम होए, सोना लौटा दे भाई' लिखा था, राफेल का अचानक से चिट्ठी पढ़ कर मोहमाया से विश्वास उठ गया और उसने ख़ुशी-ख़ुशी सोना लौटा दिया. 4. आर्तुरो का क्या हुआ ? वॉल्यूम वन में दिखाया गया कि मोनिका ने आर्तुरो को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसके बाद उसका इलाज चल रहा था. लेकिन लास्ट वॉल्यूम में तो राइटर्स ने आर्तुरो को भुला ही दिया. मतलब माना कि काइयां आदमी था, लेकिन यार ये तो बता दो कि निकल लिया है या अभी भी ज़िंदा है.
व्कीव्क्वेफ़
हृदयपरिवर्तन.

5. हेलसिंकी की टांग कुछ ज़्यादा जल्दी ठीक नहीं हो गई? फ़र्ज़ कीजिए कुछ 10 घंटे पहले आपकी टांग पर बिल्डिंग का पूरा-पूरा पिलर गिर गया हो. हड्डियों का बुकनू बन गया हो. लेकिन अगले ही दिन आप एकदम चुस्त-दुरुस्त हो जाएं. नामुमकिन है ना! लेकिन अपने हेलसिंकी भैया पता नहीं कौन सी दिव्य शक्तियों वाले निकले कि जहां कल तक टांग न कट जाए इसके लाले पड़े थे, वहीँ एक दिन बाद एकदम विक्ट्री हर्डल में ज़ोर-जोर से चीयर कर रहे थे. 6. गाने पे गाने आजकल टीवी सीरीज़ मे गानों का इस्तेमाल बढ़ गया है. मेकर्स शो में ऐसे मोमेंट पर इतना फिटिंग गाना डालते हैं कि कई महीनों बाद तक शो की ऑडियंस लूप पर वो गाना सुनती रहती है. 'मनी हाइस्ट' में भी कई बेहतरीन गाने खूब लोकप्रिय हुए. जैसे 'माय लाइफ इज़ गोइंग ऑन', 'Cuanda Suba La Marea', 'डेलिकेट'. शो से इन गानों के व्यूज़ भी भारी मात्रा में बढ़ गए. चलो अच्छा हुआ. लेकिन इस लास्ट वॉल्यूम में तो इन्होने थोक के भाव से गाने भर दिए हैं. ऐसा लगा जैसे पुराने गानों को रीइग्नाइट करने का कॉन्ट्रैक्ट लेकर बैठे हैं. हर दस मिनट बाद आने वाले गानों ने भी इस बार भेजा खराब कर दिया.
तो कहानी का सार ये है 'गेम ऑफ़ थ्रोंस' और ज्यादातर बाकी शोज़ की तरह ही 'मनी हाइस्ट' ने भी क्लाइमेक्स में रायता फैला दिया. और इतने सालों बाद आज भी 'ब्रेकिंग बैड' ही प्रॉपर एंडिंग के खिताब के साथ टॉप पर बना हुआ है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement