The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Miss Moti, a Character who is ...

हमें ख़ुशी है कि इस 'मोटी', 'काली' लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही हैं

अमेरिका में रहने वाली कार्टूनिस्ट के अपनी जिंदगी से इंस्पायर्ड कैरेक्टर, 'मिस मोटी'

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
श्री श्री मौलश्री
29 अगस्त 2016 (Updated: 29 अगस्त 2016, 12:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक हैप्पी वाली न्यूज़ है. एक है मिस मोटी. नाम ही बता रहा है, मिस मोटी, मोटी है. सांवली है. बिलकुल बेफिक्र. यही उसकी सबसे बड़ी पहचान है. बिकनी पहनती है. किसी के कमेंट की परवाह नहीं करती. कोई लड़की छोटे कपड़े पहन ले, हमारे यहां हो-हल्ला मच जाता है. फिर अगर वो लड़की 'मोटी' है, या 'सांवली', 'काली' है. तब तो उसको कोई हक ही नहीं है छोटे और रिवीलिंग कपड़े पहनने का. मोटी लड़की खुश कैसे दिख सकती है. अपना फेवरेट पिज़्ज़ा कैसे खा सकती है. उसको तो हमेशा अपने वजन की वजह से परेशान ही होनी चाहिए. 
लेकिन हमको बहुत ख़ुशी है कि मिस मोटी ये सारे स्टीरियोटाइप तोड़ती है. वो खुश रहती है. 'बुढ़िया का बाल' खाती है. अपने वजन की चिंता लिए कोने में बैठी नहीं रहती. खूब खुश रहती है. सांड से लड़ लेती है. कभी-कभी लिफ्ट और स्टेयरकेस में फंस भी जाती है.लेकिन कोई तिकड़म भिड़ा कर रास्ता निकाल लेती है. सुपर हीरो नहीं है मिस मोटी. उसके पास कोई सुपर पावर भी नहीं है. बस उसकी इमेजिनेशन बहुत कमाल की है. मिस मोटी को फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं. मिस मोटी अपने ख्यालों की दुनिया में मस्त रहती है.
Kripa Joshi
Kripa Joshi

मिस मोटी की आर्टिस्ट हैं कृपा जोशी. कृपा नेपाल की रहने वाली हैं. न्यूयॉर्क में पढ़ रही थीं जब मिस मोटी का 'जन्म' हुआ. कृपा का कहना है कि वो खुद हमेशा से ओवरवेट होने की वजह से परेशान रहती थीं. कृपा कहती हैं, नेपाल हो या इंडिया, मोटापे का हर जगह मज़ाक उड़ाया जाता है. चाहे दोस्त हों या रिश्तेदार. सबसे पहले वो आपका वजन ही नोटिस करते हैं. फिर पचहत्तर हिदायत दे डालते हैं. ये खाना छोड़ दो. ये फलां एक्सरसाइज़ करो. भले ही इसके पीछे उनका मकसद अच्छा होता है. लेकिन उनका तरीका बहुत ही चोट करने वाला होता है. मोटी टीनेज लड़कियां कई बार घर से निकलना कम कर देती हैं. क्योंकि वो हर वक़्त के तानों और कमेंट से थक चुकी होती हैं.
मिस मोटी बिंदास लड़की है. वो जिंदगी अपने हिसाब से जीती है. कृपा के हिसाब से मिस मोटी नेपाल या इंडिया की ही लड़की है, जो अमेरिका में रहती है. ज़्यादातर अकेले ही रहती है. प्यारी तो इतनी है कि हर कोई उसका दोस्त बन जाता है. जब हम बचपन से हर कार्टून, कॉमिक्स और सुपरहीरो फिल्म में बार्बीडॉल जैसी लड़कियां देखते हैं. समझदार, स्मार्ट और खूबसूरत होने की वही परिभाषा हमारे व्यक्तित्व का हिस्सा बन जाती है. ऐसे में मिस मोटी से मिलकर खूब सारी ख़ुशी होती है.

जब हम कुछ भी बन सकते हैं, क्यों ना खुद जैसे ही बन जाएं

12795546_1026407224084325_8910025505179642589_n



ज़िन्दगी को उसके सींगों से पकड़ो और दो पटखनी12383350_195831490803293_591939450_n




खुद ही खुद को हर रोज़ थोड़ा-थोड़ा आगे सरकाना पड़ता है

12424767_228894807474346_1796609544_n



अगर आज कल से एक इंच भी आगे हो तो मतलब बढ़ रहे हो तुम

12472456_1043706719021042_2693206976105054082_n



सूरज उतार लाओ और अपनी कलाई में बांध लो आज के लिए

12501617_227925367563138_590275357_n



समझदारों की इस दुनिया में समझदारी सबसे बड़ा धोखा है

12501832_823670764445455_1035459950_n



क्योंकि कोई भी ऐसा गम नहीं जो नाच कर भुलाया ना जा सके

12918524_165436007185167_1615881361_n



क्योंकि आज फिर से एक नया दिन है.

12940093_1144569895587625_1651653100_n



तो चीखो-चिल्लाओ, हंसो, गाओ, थिरको, मुस्कुराओ. क्योंकि इसके अलावा दुनिया में सब कुछ बेमानी है.

13934755_1133966149995098_3023365467377946960_n



और जब लगे कि अब बस हुआ, छोड़ दो. फिर कुछ नया करो. हर बार, बार-बार. 

m



ये भी पढ़ें

लड़कियों के पंख काटने वालों! शर्म आ रही है ना?

गुड़िया जैसी गोरी, पतली और नीली आंखों वाली लड़की ही सुंदर नहीं होती

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement