The Lallantop
Advertisement

बृजभूषण पर आरोप लगाने वाली नाबालिग पीछे हटी, नया बयान बाकी पहलवानों को बड़ा झटका देगा?

WFI यौन शोषण मामले की एकमात्र नाबालिग पीड़िता ने अपना पिछला बयान क्यों वापस लिया?

Advertisement
Minor wrestler withdraws charges against Brijbhushan Sharan Singh
नाबालिग महिला पहलवान ने अपने आरोप वापस ले लिए हैं. (फोटो- ट्विटर)
6 जून 2023 (Updated: 6 जून 2023, 17:12 IST)
Updated: 6 जून 2023 17:12 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान कथित रूप से अपने बयान से पीछे हट गई है. खबर है कि उसने बीजेपी सांसद पर लगाए आरोप वापस ले लिए हैं. बृजभूषण पर सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. ये बयान पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए थे.

नाबालिग पहलवान पीछे हटी

इंडियन एक्सप्रेस में छपी अपूर्व विश्वनाथ और महेंद्र सिंह मनराल की रिपोर्ट के मुताबिक आरोप वापस लेने वाली पहलवान नाबालिग है. उसने मजिस्ट्रेट के सामने एक नया बयान दर्ज कराया है. ये बयान CrPC की धारा 164 के तहत दर्ज करवाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला पहलवान का ये बयान कोर्ट में सबूत के तौर पर रखा जाएगा. अब कोर्ट यह फैसला करेगी कि उसके आरोपों पर कार्रवाई की जाए या नहीं. यही नहीं, ट्रायल से तय होगा कि किस बयान को धारा 164 के तहत तरजीह दी जाए.

इससे पहले दिल्ली पुलिस के पास दर्ज FIR में इस नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर उसका कई बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. FIR में युवती के पिता ने कहा था कि उनकी बेटी इस घटना के बाद से काफी परेशान थी. वो बृजभूषण द्वारा किए गए ‘यौन उत्पीड़न’ की वजह से लगातार डर में थी.

शिकायत में यह भी बताया गया कि पूर्व WFI अध्यक्ष ने पहलवान को कस कर पकड़कर जबरदस्ती फोटो खिंचवाने के लिए कहा था. उन्होंने महिला पहलवान को अपनी तरफ भी खींचा, और कंधे को जोर से जकड़ लिया. शिकायतकर्ता के मुताबिक बृजभूषण ने जबरदस्ती महिला पहलवान की छाती पर हाथ भी लगाया था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार महिला पहलवान ने 10 मई को पहली बार मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था. FIR के मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह पर POSCO की धारा 10 व IPC  की धारा 354, 354A, 354D व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इन सभी धाराओं में एक से तीन साल तक की सजा का प्रावधान है.

वीडियो: पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पर बीजेपी नेता ने क्या बताया?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी की रैली में आए महिला कार्यकर्ताओं ने कहा, 'बिन मांगे सब कुछ मिल रहा है.'

बंगाल में बीड़ी बनाने वाले ममता बनर्जी से क्यों गुस्सा हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : चिराग पासवान के गांववालों ने बताया एलजेपी को कितनी सीटें आएंगी!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : पीएम मोदी से मुलाकात और टिकट बेचने के आरोपों पर चिराग के कैंडिडेट ने क्या बता दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : धारा 370 और राहुल गांधी पर खगड़िया के CPI (M) उम्मीदवार ने क्या बता दिया?
महाराष्ट्र की मशहूर पैठणी साड़ी को बनाने में क्यों लगते हैं डेढ़ साल?

Advertisement

Advertisement

Advertisement