The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mathura two people died at Ban...

जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, दम घुटने से दो लोगों की मौत हुई

आरोप है कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपने परिवार को 'VIP' दर्शन करा रहे थे. बदइंतज़ामी की वजह से भीड़ को काबू नहीं जा सका.

Advertisement
banke_bihari_stampede in Vrindavan
जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में इकट्ठा हुई भक्तों की भीड़ (फोटो: PTI)
pic
आयूष कुमार
20 अगस्त 2022 (Updated: 20 अगस्त 2022, 06:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जन्माष्टमी पर यूपी के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में देर रात हादसा हो गया. मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में दब कर दो लोगों की मौत हो गई. घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मंगला आरती के दौरान करीब 50 लोग बेहोश होकर गिर पड़े थे.

आजतक से जुड़े संजय शर्मा के मुताबिक मंदिर के सेवादारों का कहना है कि कई अधिकारियों ने वीआईपी होने का रुतबा दिखाया और नियमों को नजरअंदाज करते हुए अपने परिवारों को दर्शन कराए. सेवादारों के मुताबिक पुलिस के एक बड़े अधिकारी अपनी मां को दर्शन कराने लाए थे. साथ ही मथुरा रिफाइनरी के एक बड़े पुलिस अधिकारी अपने परिवार के 7 लोगों के साथ मंगला आरती में मौजूद थे. खबर के मुताबिक, सेवादारों का कहना है कि अधिकारियों के परिजन मंदिर की बालकनी से दर्शन कर रहे थे.

बताया जा रहा है कि डीएम, एसएसपी, एसपी, जिला न्यायपालिका के अधिकारी अपने परिवारों के साथ वीआईपी दर्शन कर रहे थे. सेवादारों के मुताबिक परिजनों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों ने ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए. इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई. रात दो बजे मंगला आरती शुरू हुई. इस दौरान मंदिर में पहले से मौजूद लोगों के अलावा और भीड़ भी आ गई. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि मंदिर के अंदर लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. और इसी वजह से आरती के दौरान कई लोग बेहोश हो गए जिनमें से एक की मौत होई गई. आरोप है कि इस दौरान भी पुलिस प्रशासन ने भीड़ को काबू करने से पहले अपने परिवारों को सुरक्षित बाहर निकलवाया.  

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं इस हादसे पर मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि 

मंगला आरती के दौरान मंदिर से बाहर निकलते हुए एक भक्त बेहोश हो गया, इस वजह से अंदर से दर्शन कर बाहर आ रहे लोगों को अचानक रोक दिया गया. लोगों को रोकने की वजह से अंदर भीड़ बढ़ गई और मंदिर परिसर के अंदर दम घुटना की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही जो लोग बेहोश हो गए थे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

एसएसपी अभिषेक यादव ने आजतक को बताया कि मृतकों की पहचान नोएडा की निवासी निर्मला देवी और वृंदावन के राजकुमार के रूप में हुई है. राजकुमार मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले थे. 

इस हादसे की खबर सामने आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, 

"मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं."

सीएम योगी ने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर मृतकों के परिजनों को इस दुख को सहने के लिए हिम्मत दें.  

इस घटना के बाद प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं कि इस साल मंदिर समिति के साथ प्रशासन ने कोई मीटिंग नहीं की, न ही इस बात पर चर्चा की गई कि जन्माष्टमी के मौके पर आने वाली भीड़ को कैसे संभाला जाएगा. इसी वजह से ये हादसा हुआ है. 

वीडियो: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 लोगों की गई जान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement