साउथ की धांसू फिल्म 'मास्टर' के ट्रेलर को लेकर इतनी भसड़ क्यों मची हुई है?
'मास्टर' में पहली बार थलपति विजय और विजय सेतुपति जैसे दो बड़े स्टार साथ काम कर रहे हैं.
Advertisement

मेकर्स फिल्म को थिएटर पर ही रिलीज करेंगे. फोटो - ट्विटर
अब एक बार फिर से 'मास्टर' सुर्खियों में है. फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म जल्दी आने वाली है. कितनी जल्दी? अगले साल पोंगल पर. यानी जनवरी में संक्रांति पर. सिर्फ यहीं तक बात नहीं रुकी. लोगों ने ट्रेलर रिलीज़ की डेट भी अनाउन्स कर डाली. बताया गया कि क्रिसमस या न्यू ईयर पर आ सकता है. हालांकि मेकर्स ने ना तो इसे नकारा, ना ही कन्फर्म किया. फैंस अपनी खुशी में खुश थे. #MasterTrailer ट्रेंड होने लगा. इतना कि ट्विटर पर ट्वीट्स का जमावड़ा लग गया. एक ने लिखा,Happy Diwali Nanba https://t.co/PtU5YfbtBA#MasterTeaser #Master
— Lokesh Kanagaraj (@Dir_Lokesh) November 14, 2020
#MasterTrailer from this NewYear and the movie from JAN 13th Pongal 2021. Grand celebration ahead !! #Master @actorvijay — தளபதி ஷேக் シ︎ (@Master_Sheik865) December 6, 2020#MasterTrailer नए साल पर और फिल्म 13 जनवरी पोंगल पर. बड़ा सेलिब्रेशन आने वाला है. वहीं दूसरे ने लिखा, मास्टर का ट्रैलर जल्द आ रहा है, सारे रिकॉर्डस तोड़ने के लिए. #Master
#MasterTrailer vathi coming to break all old records #Master @actorvijay ✔️✔️✔️✔️ — ARIF HANZ (@ArifGilli) December 6, 2020बता दें फिल्म में विजय एक कॉलेज प्रोफेसर का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विजय सेतुपति नेगेटिव किरदार में हैं. एक लोकल गुंडे के किरदार में. सेतुपति ने हाल ही में मीडिया से इसपर बात की. उन्होंने कहा,
हर किसी के अंदर गंदगी होती है. मुझे नहीं लगता कि हम सब के लिए उस गंदगी से पीछा छुड़ाना आसान होता है. सिर्फ विलेन बनने पर ही उस गंदगी को बाहर लाया जा सकता है. मैंने एक निर्दयी गैंगस्टर का रोल किया है, पर पूरी तरह इसे एन्जॉय किया.