The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mason uses desi jugaad in wint...

ठंड से कड़क हुआ पाइप नरम करने के लिए मिस्त्री का जुगाड़ देख लोग बोले- साइंटिस्ट से भी आगे निकल गए

अजब मिस्त्री का गज़ब जादू! ठंड में कड़क पाइप को नरम करने का तरीका समझ लीजिए.

Advertisement
Viral Video of Mistri
वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट (फोटो/इंस्टाग्राम)
pic
अंजली पटेरिया
5 जनवरी 2024 (Updated: 6 जनवरी 2024, 11:47 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोर में उठे. अहसास हुआ ठंड बहुत है. फिर ब्रश करने के लिए पानी की जरूरत पड़ी. मोटर चालू करने गए, देखा पाइप कड़क हो गया. फिर दोबारा अहसास हुआ. कमबख़्त ठंड तो सच में बहुत है. अब ऐसी कड़ाके की ठंड में राज मिस्त्री को पाइप के अंदर दूसरा पाइप लगाना था. लेकिन जब कोई काम सीधे तरीके से नहीं होता है, तो अपना जुगाड़ू दिमाग लगाना पड़ता है. आए दिन जुगाड़ से जुड़े कई सारे वीडियोज सामने आते रहते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो बंपर वायरल हो रहा है. इसमें एक बंदे ने अजब दिमाग लगाकर गजब का जुगाड़ किया है.

राज नाम के मिस्त्री एक घर में काम कर रहे थे. काम करते वक़्त इनको एक पाइप के अंदर दूसरा पाइप डालना था. लेकिन ठंड के मारे पाइप कड़क हो गया. फिर इन्होने चलाया दिमाग. इन्होने पाइप के अंदर चिपकाने वाला सोलवेंट लगाकर आग लगा दी, ताकि पाइप नर्म हो जाए और दूसरा पाइप उसके अंदर आ जाए. इस जुगाड़ का वीडियो @rajmistri_om के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है. वीडियो को खबर लिखने तक 3.1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. पहले आप भी ये वायरल वीडियो देखिए...

लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. जैसे सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि सीवर में गैस बन गई होगी. 


एक यूजर ने लिखा साइंटिस्ट नहीं, मिस्त्री सही है. 

लव नाम के यूजर लिखते है आपके पास सॉकेट नहीं है क्या? 

 

एक यूजर ने लिखा ये काम करने वाला परफेक्ट मिस्त्री है.


बाकि लोग अपने कुछ और तरीके बता रहे है. और कुछ लोग तारीफ करते हुए भी नज़र आ रहे है.

कुल मिलाकर लोगों को तो ये वीडियो और जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है और वे इसे लेकर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

ये भी पढ़ें-  मोटर बंद करने का ऐसा जुगाड़, 'पानी की टंकी भर गई है' वाली दीदी बेरोजगार हो जाएगी 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement