The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Married for more than 6 decades American couple dies 20 minutes apart in same room

ये कपल 63 साल साथ रहा, बस 20 मिनट के फर्क में मर गए दोनों

63 साल से दोनों साथ थे. हसबैंड के मरते ही दीवार पर लगी घड़ी भी रुक गई.

Advertisement
Img The Lallantop
हेनरी और जेनेट
pic
जागृतिक जग्गू
10 अगस्त 2016 (Updated: 10 अगस्त 2016, 12:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्यार में जीने मरने की कसमें लोग सदियों से खाते आ रहे हैं. कुछ तो बात जरूर होगी इस प्यार वाली कसम में तभी तो, ये प्यारी प्रथा आज भी कायम है. 9 अगस्त यानी मंगलवार को एक अमरीकन कपल की डेथ हो गई. 20 मिनट के आगे-पीछे. वो भी एक ही कमरे में. ये पिछले 6 दशक से साथ में थे. साल 1953. कोरिया के हेनरी डे लांग और जेनेट अमरीका के फ्लैट में शिफ्ट हुए. अपने पांच बच्चों के साथ वो वहां बड़े आराम से रहने लगे. हेनरी वॉर वेटरन हैं. उन्होंने लड़ाई लड़ी थी. और जेनेट म्यूजिशन. 87 साल की जेनेट को अल्जाइमर था. उसके इलाज के लिए वो 2011 से नर्सिंग होम में एडमिट थी. उनके पति हेनरी को कैंसर था. वो जेनेट से मिलने नर्सिंग होम जाते थे. कभी एक बार तो कभी दो. कभी ऐसा दिन भी होता जब वो अपनी बीमार पत्नी को देखने के लिए तीन बार भी चले जाते. कैंसर के कारण हेनरी की तबीयत भी दिनों-दिन बिगड़ते जा रही थी. अंत में डॉक्टर ने उनके लिए फरमान जारी कर दिया. वो उसी नर्सिंग होम में एडमिट हो गए जहां उनकी पत्नी थी. डॉक्टर से कह कर वो अपनी पत्नी के साथ एक ही कमरे में शिफ्ट हो गए. दोनों का इलाज चल रहा था. दुख की घड़ी में दोनों एक-दूसरे का सहारा बने थे. कल शाम 5 बजकर 10 मिनट पर जेनेट की मौत हो गई. उसके ठीक 20 मिनट बाद यानी 5 बजकर 30 मिनट पर हेनरी चल बसे. वो 86 साल के थे. सारा परिवार उस वक्त दोनों के साथ था. बाइबल पढ़ा. उनके बेटे ली कहते हैं, 'मेरे पेरेंट्स की मौत शांतिपूर्ण ढंग से हुई  है.' ली के मुताबिक उसके पेरेंट्स स्वर्ग में गए हैं. मरते टाइम हेनरी अपनी पत्नी की तरफ ही देख रहे थे. जैसे ही हेनरी मरे वैसे ही दीवार पर लगी घड़ी भी रुक गई.

Advertisement