28 जून 2016 (Updated: 28 जून 2016, 01:58 PM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
आज का पूरा दिन तो गाय में चला गया. लेकिन जानकारी काम की है तो जानना चाहिए न. तो ये एक और लो. ये खबर पाकिस्तान से आई है. एक आदमी को पुलिस ने पकड़ा. वो गाय को कार में घुसाकर स्मगल कर रहा था. उसकी फोटो देख लो पहले.
मोटरवे पुलिस ने जब इस आदमी को पकड़ा तो ये बड़ी सी गाय को छोटी सी कार में पिछली सीट पर बिठाए था. जाहिर है वह खुद नहीं घुसी होगी. जबरदस्ती घुसाया होगा. देखो कितनी मुश्किल से खिड़की से बाहर मुंह निकाल रखा है. अब बछड़ा पकड़ के खड़े हैं तस्कर बाबू.
गाय से जुड़ी आज की बाकी खबरें पढ़ लो.
गीर गाय के गोमूत्र में गोल्ड मिला, शायद मार्केट में आ जाएभारत में एक तालिबान गायों को बचाने निकला है