The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Man tortured to death by frien...

दोस्त को रात भर चाकू से काटते रहे, नमक-मिर्च छिड़कते रहे

ऐसे दोस्त किसी को न मिलें. कुछ पैसे निकलवाने के लिए इन्होंने दोस्तों के साथ दरिंदगी की इंतेहां कर दी.

Advertisement
Img The Lallantop
फरहान की एक साल पहले ही शादी हुई थी.
pic
पंडित असगर
2 अगस्त 2016 (Updated: 2 अगस्त 2016, 05:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दोस्ती का नाम जुबान पर आते ही मुझे सारे अच्छे दोस्त, उनके साथ गुजारा वक्त याद आ जाता है. लेकिन दोस्त ने दोस्त की जान ली, ऐसी खबरें डरा देती हैं. पाकिस्तान में कुछ लड़कों ने अपने दोस्त पर जुल्म की हदें पार कर दीं. पैसों के लिए वो दोस्त को चाकू से जख्मी करते रहे और उस पर नमक-मिर्च छिड़कते रहे. वो भी उसके घर वालों के सामने ही. घर वाले अस्पताल भी लेकर गए लेकिन उसे बचा नहीं सके. पाकिस्तान का केस है. फरहान कराची की अल-फलाह सोसाइटी में रहता था. वो स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी एक ब्रोकेज कंपनी में काम करता था. फरहान की मां ने उर्दू वेबसाइट 'एक्सप्रेस न्यूज' को बताया कि उसकी कंपनी में उसके दोस्तों ने 40 से 45 लाख रुपये लगाए थे. कंपनी को नुकसान हुआ और ये रकम डूब गई. उन लोगों ने कंपनी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया. वो फरहान के जरिए पैसों की वसूली करना चाहते थे. कुछ रकम हासिल भी कर चुके थे. वो बार-बार फरहान को परेशान कर रहे थे और धमका रहे थे.
रात में उसके 6 दोस्त 15 साथियों के साथ घर में घुस आए. फरहान को मारने पीटने लगे. घर के बाकी लोगों को भी बंधक बना लिया. फरहान के दोस्त उसको बेरहमी से चाकू और ब्लेड से काटते थे और उसपर नमक-मिर्च छिड़कते थे. पूरी रात वो मारपीट करते रहे. बुरी तरह से जख्मी करने के बाद तड़के फरार हो गए. और घर का कीमती सामान भी साथ ले गए.
फरहान दर्द से तड़प रहा था. घर वाले फरहान को अस्पताल लेकर गए. जख्म इतने गहरे थे कि उसे बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया. फरहान की एक साल पहले ही शादी हुई थी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement