टेकऑफ करते प्लेन के इंजन में फंसा शख्स, मौत हो गई
घटना Netherlands के Amsterdam Schiphol Airport की है. 29 मई की दोपहर को KL1341 फ्लाइट बिलुंड, डेनमार्क के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो रही थी. तभी हादसा हुआ.

एम्सटर्डम के एयरपोर्ट पर एक शख्स की प्लेन के इंजन में फंसकर मौत का मामला सामने आया है (Man sucked into plane engine Dies). घटना नीदरलैंड के सबसे बड़े हवाई अड्डे शिफोल एयरपोर्ट की है. अधिकारियों ने बताया कि टेक ऑफ से पहले शख्स जेट के घूमते टरबाइन में गिर गया. एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है और ये कहना जल्दबाजी होगी कि ये एक दुर्घटना थी या आत्महत्या.
रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई की दोपहर को KL1341 फ्लाइट बिलुंड, डेनमार्क के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो रही थी. तभी हादसा हुआ. ये विमान एक छोटी दूरी का एम्ब्रेयर जेट है जिसका इस्तेमाल KLM की सिटीहॉपर सर्विस के अंडर किया जाता है. इसमें यूरोप के अंदर नजदीकी गंतव्यों के बीच उड़ानें संचालित की जाती हैं. KLM एयरलाइंस ने एक बयान में कहा,
आज शिफोल में एक व्यक्ति चलते हुए विमान के इंजन में फंस गया. दुख की बात है कि उसकी जान चली गई. हमारी संवेदनाएं मृतक के रिश्तेदारों के साथ हैं.
हवाई अड्डे पर सुरक्षा के लिए जिम्मेदार डच बॉर्डर पुलिस ने कहा कि घटना के बाद यात्रियों को विमान से हटा दिया गया और जांच शुरू की गई. कुछ डच मीडिया आउटलेट्स का कहना है कि पीड़ित एक कर्मचारी हो सकता है जो उड़ान भरने से पहले हवाई जहाज को पुशबैक कर रहा था.
बता दें, पुशबैक वो प्रक्रिया है जिसमें एक विमान को उसकी पॉजिशन से पीछे की ओर धकेला जाता है. इसके लिए पुशबैक ट्रैक्टर या टग का यूज किया जाता है.
पिछले साल सैन एंटोनियो, टेक्सस में 27 साल के एक एयरपोर्ट कर्मचारी की डेल्टा यात्री विमान के इंजन में फंसने से मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा था कि वो विमान के इंजन में खिंचकर फंस गया था. हालांकि, बाद में एक मेडिकल परीक्षक ने बताया कि शख्स ने अपनी जान ली थी जिसके बाद मामले की जांच बंद कर दी गई.
वीडियो: फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था 'बम', प्लेन खाली करवाया गया