प्लेन में नहीं ले जाने दिए गुलाब जामुन, शख्स ने एयरपोर्ट पर डिब्बा खोल स्टाफ को खिला दिए
गुलाब जामुन खाकर स्टाफ एकदम मस्त हो गया.

एयरपोर्ट (Airport Viral Video) पर कई दफा ऐसा होता है कि सिक्यॉरिटी चेक्स के दौरान यात्री का काफी सामान प्लेन में नहीं ले जाने दिया जाता. इसकी अलग-अलग वजहें हो सकती हैं. कई बार ये लगेज के ओवर वेट होने के कारण होता है. इसके चलते यात्री को अपना सामान वहीं छोड़ना पड़ता है. अधिकतर ऐसा फूड आइटम्स के साथ होता है. लोग अपने घर से लड्डू, अचार, मिठाई विदेश ले जाने के लिए निकलते हैं लेकिन एयरपोर्ट पर उसे रख लिया जाता है. ऐसे में यात्री बोले तो बोले क्या और करे तो करे क्या. मन मारकर उसे सारा सामान एयरपोर्ट पर छोड़कर ही जाना होता है.
अब ऐसा ही कुछ हिमांशु नाम के एक यूजर ने साथ हुआ है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो हिमांशु देवगन नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. घटना फुकेट एयरपोर्ट (थाइलैंड) की है. हिमांशु को गुलाब जामुन नहीं ले जाने दिया गया तो उन्होंने डिब्बा खोलकर गुलाब जामुन एयरपोर्ट स्टाफ को ही खिला दिया. वीडियो शेयर करते हुए हिमांशु ने लिखा कि जब एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी चेक के दौरान स्टाफ ने हमें गुलाब जामुन नहीं ले जाने दिए तो हमने तय किया कि अपनी खुशी स्टाफ के साथ बांटी जाए.' इसका वीडियो काफी चल रहा है. आप भी देखिए...
गुलाब जामुन खाकर स्टाफ एकदम खुश दिखा. साथ ही खुश दिखे सोशल मीडिया यूजर्स. लोगों ने कहा कि इसीलिए सब हमें इंडिया वाले कहते हैं क्योंकि हम खुशियां और प्यार बांटते हैं. वीडियो बीते महीने (सितंबर) की 24 तारीख का है. इसके बाद से वीडियो अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है. देखें लोगों के कॉमेंट्स...

हमें तो ये वीडियो और हिमांशु का आइडिया अच्छा लगा. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
देखें वीडियो- मोदी सरकार ने एयरपोर्ट सुरक्षा में क्या बदलाव कर दिए?