मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक 26 साल के आदमी ने सत्या फिल्म का गीत 'गोली मार भेजे में' गाते हुए खुद को गोली मार ली. आदमी का नाम वीरेंद्र शर्मा बताया जा रहा है. बात बीते बुधवार की है.
वीरेंद्र जबलपुर के 'नेपाली मोहल्ला' इलाके में रहता था. उसके पड़ोसियों ने बताया कि बुधवार रात को उन्होंने वीरेंद्र को 'गोली मार भेजे में' गाते हुए सुना. उसके कुछ मिनटों बाद ही गोली चलने की आवाज आई. रात दो बजे वीरेंद्र के पिता ने पुलिस को घटना की खबर दी.
वीरेंद्र के घर से एक पिस्तौल बरामद हुई है. वीरेंद्र के नाम कई क्रिमिनल केस फाइल थे. फिलहाल पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आत्महत्या है या मर्डर.