22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में विराजमान श्री राम की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान पूरा हुआ. उसी दिन अयोध्या से करीब 800 किलोमीटर दूर हरियाणा केभिवानी में रामलीला का भी आयोजन करवाया गया. रामलीला मंचन के दौरान हरीश मेहताहनुमान के किरदार में थे. मंचन के दौरान अचानक वो बेहोश हुए और भगवान राम कीएक्टिंग कर रहे शख्स के पैरो में गिर गए और फिर… पूरी खबर जानने के लिए देखेंवीडियो.